10 लाख से कम कीमत वाली ये 5 धांसू कारें, जबरदस्त माइलेज, WagonR और Tata Tiago भी लिस्ट में शामिल
Best Mileage CNG Cars Under 10 Lakh: आपका बजट 10 लाख रुपये है और आप अपने घर एक नई सीएनजी कार लाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की हो सकती है। आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक कारें उपलब्ध हैं, जो 10 रुपये तक की कीमत तक आती है। इसके साथ ही ये कारें बेहतर माइलेज भी देती हैं।
हाल ही में मारुति सुजुकी ने पहली सीएनजी एसयूवी ब्रेजा सीएनजी को लॉन्च की है। 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में बेहतरीन माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने वालों के लिए मारुति सुजुकी और टाटा मोटर्स के साथ ही हुंडई मोटर इंडिया ने अच्छी हैचबैक और सेडान कारें पेश की हैं। नीचे 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में आने वाली 5 बेस्ट माइलेज कारों की लिस्ट दी गई है।
मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई की टॉप 5 बेस्ट माइलेज वाली सीएनजी कारें (Top 5 Best Mileage CNG Cars Under 10 Lakh)
- Maruti Suzuki WagonR CNG- 34.05 km/kg
- Maruti Suzuki Baleno CNG- 30.61 km/kg
- Maruti Suzuki Celerio CNG- 35.6 km/kg
- Tata Tiago CNG- 26.49 km/kg
- Hyundai Aura CNG- 28 km/kg
अब इन 5 कारों की कीमत भी जान लें
कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज वाली सीएनजी कार Celerio VXI CNG की कीमत 6.72 लाख रुपये है। वहीं, WagonR LXi CNG की कीमत 6.43 लाख रुपये और WagonR VXi CNG की कीमत 6.88 लाख रुपये रखी गई है। मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार Baleno CNG के Delta वेरिएंट की कीमत 8.3 लाख रुपये और Zeta वेरिएंट की कीमत 9.23 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ेंः मार्केट में तहलका मचाने आ रहा New Hero Karizma, लुक पर हो जाएंगे फिदा
इसी तरह टाटा मोटर्स की पॉपुलर सीएनजी कार Tiago XE CNG की कीमत 6.44 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप सीएनजी वेरिएंट Tiago XZ Plus Dual Tone Roof CNG की कीमत 8.05 लाख रुपये है। हुंडई की Aura S CNG की कीमत 8.10 लाख रुपये और Aura SX CNG की कीमत 8.87 लाख रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम प्राइस हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.