Top 10 Best Selling Cars in May: भारत में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट जारी हो गई है। लेकिन इस बार टॉप 10 से Tata Nexon बाहर हो गई है जबकि नई स्विफ्ट एक बार फिर पहले नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल हो गई है। टॉप में मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स जैसी कार कंपनियों ने कब्ज़ा जमाया हुआ है। यहां हम आपको बता रहे हैं देश की 10 बेस्ट ज्यादा बिकने वाली कारों के में...
1. Maruti Swift
मारुति सुजुकी की हाल ही में नई स्विफ्ट को भारत में 6.49 लाख रुपये में लॉन्च किया। ग्राहकों को यह कार काफी पसंद रही है। यही वजह है की इस बार स्विफ्ट की सबसे ज्यादा बिक्री हुई है। पिछले महीने स्विफ्ट की 19,393 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान सावधि में यह आंकडा 17346 यूनिट्स की बिक्री का था।
2. Tata Punch
टाटा मोटर्स की पंच लगातार बिक्री के नए रिकॉर्ड बना रही है। यह टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट शामिल हो चुकी है। पिछले महीने पंच की 18,949 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,124 यूनिट की बिक्री का था। इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल हुई है और यही इसका एक प्लस पॉइंट भी है जिसकी वजह से इसकी खूब बिक्री होती है।
3. Maruti Dzire
इस बार मारुति सुजुकी डिजायर ने तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने इसकी 16,061 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल मई में ही कंपनी ने इसकी 11,315 यूनिट्स की बिक्री की थी। भारत में डिजायर को फैमिली क्लास के अलावा टैक्सी में भी खूब पसंद किया जाता है। होंडा अमेज से इसका सीधा मुकाबला है।
4. Hyundai Creta
हुंडई की मिड साइज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा को लगातर पसंद किया जा रहा है। धीरे-धीरे इसकी बिक्री को रफ़्तार मिल रही है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 14,662यूनिट्स की बिक्री की थी जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 14,449 यूनिट्स की बिक्री का रहा था यह भारत की चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन चुकी है।
5. Maruti
पिछले कुछ महीनों से मारुति वैगन-आर की बिक्री लगातार गिरी रही है। पिछले महीने मारुति ने इसकी 14,447 यूनिट की बिक्री की जबकि बीते साल कंपनी ने मई महीने में इसकी 16,258 यूनिट्स की बिक्री की थी । फैमिली क्लास को वैगन-आर काफी पसंद आती है।
6. Maruti Brezza
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा लगातर ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है। हर अवतार में इसे खूब पसंद किया जा रहा है। पिछले महीने इसकी 14,186 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल कंपनी ने इसकी 13,298 यूनिट की बिक्री की थी।
7. Maruti Ertiga
भारतीय फैमिली की पसंदीदा एमपीवी Ertiga अब टॉप 10 में आ गई है। पिछले महीने इसकी 13,893 यूनिट की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल मई महीने में ही इसकी 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जल्द जी Ertiga का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने जा रहा है।
8. Mahindra N+ Classic
महिंद्रा स्कार्पियो की पिछले महीने 13,717 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9318 यूनिट्स की बिक्री का था। भारत में इसे खूब पसंद किया जाता है
9. Maruti Baleno
प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में बलेनो सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार है। पिछले महीने बलेनो की 12,681यूनिट्स की बिक्री हुई थी जबकि पिछले साल कंपनी ने इस कार की 18,733 यूनिट की बिक्री हुई थी ।
10. Maruti Fronx
मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स यूथ को खूब पसंद आ रही है।पिछले महीने इस 12681 यूनिट की बिक्री हुई है जबकि बीते साल इसकी 9863 यूनिट्स की बिक्री हुई थी