Tata Nexon ev New Colours: Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Nexon.ev को नए अंदाज में पेश किया है. कंपनी ने Nexon.ev लाइनअप में दो नए डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन जोड़े हैं, जिससे ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा विकल्प मिलेंगे. नए रंगों के साथ Tata Nexon.ev न सिर्फ टेक्नोलॉजी के मामले में, बल्कि लुक्स में भी और मजबूत दावेदार बनकर सामने आई है. Tata Nexon.ev में अब Pure Grey और Ocean Blue नाम के दो नए डुअल-टोन रंग मिलेंगे. ये दोनों कलर Nexon.ev 45 के सभी वेरिएंट्स में उपलब्ध कराए गए हैं. नए रंग उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर लाए गए हैं, जो इलेक्ट्रिक SUV में प्रीमियम और फ्रेश लुक चाहते हैं.
किन वेरिएंट्स में मिलेंगे नए रंग
Pure Grey और Ocean Blue कलर Creative, Fearless और Empowered वेरिएंट्स में उपलब्ध हैं. Fearless और Empowered ट्रिम्स में इन रंगों के साथ ब्लैक रूफ दिया गया है, जबकि Creative वेरिएंट में व्हाइट रूफ मिलता है. मौजूदा रंग विकल्पों में Pristine White, Daytona Grey और Empowered Oxide पहले से शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये नए रंग सिर्फ 45 kWh बैटरी वाले मॉडल तक सीमित हैं और 30 kWh वर्जन में नहीं मिलेंगे.
---विज्ञापन---
बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस
---विज्ञापन---
Tata Nexon.ev 45 में 46.08 kWh की बैटरी दी गई है. कंपनी के मुताबिक, यह SUV MIDC (Part 1 + Part 2) के तहत 489 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इसकी पावर 144 bhp और टॉर्क 215 Nm है. परफॉर्मेंस की बात करें तो Nexon.ev 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.9 सेकंड में पकड़ लेती है.
चार्जिंग में भी दमदार
Nexon.ev को 7.2 kW AC होम वॉलबॉक्स से चार्ज किया जा सकता है, जिससे 10 से 100 प्रतिशत चार्ज होने में करीब 6 घंटे 36 मिनट लगते हैं. वहीं, 60 kW DC फास्ट चार्जर से यह SUV सिर्फ 40 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. इसके साथ ही इसमें Vehicle-to-Vehicle (V2V) और Vehicle-to-Load (V2L) जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं.
इंटीरियर और फीचर्स
Nexon.ev का केबिन भी फीचर्स से भरपूर है. इसमें 12.30 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का HD डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, टाइप-C पोर्ट्स, सनरूफ, JBL साउंड सिस्टम और वॉयस कमांड जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. Tata इस इलेक्ट्रिक SUV के हाई-वोल्टेज बैटरी पैक पर लाइफटाइम वारंटी भी देती है.
Nexon.ev Tata Motors के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लान का अहम हिस्सा है. दिसंबर 2025 में यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार बनी, जिसने 1 लाख यूनिट्स की कुल बिक्री का आंकड़ा पार किया. यह दिखाता है कि मास मार्केट सेगमेंट में Nexon.ev की मांग कितनी मजबूत है. आगे चलकर Tata अपने EV पोर्टफोलियो और चार्जिंग नेटवर्क को और विस्तार देने की तैयारी में है. Nexon.ev के अलावा कंपनी Punch.ev, Curvv.ev, Harrier.ev जैसे कई इलेक्ट्रिक मॉडल भी पेश कर रही है.
ये भी पढ़ें- EV चार्जिंग से जुड़ी ये बातें नहीं जानते 90% लोग, आप न करें ये गलती, पढ़ लें ये टिप्स