TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

टाटा मोटर्स ने बढ़ाई अपनी कारों की कीमत, यह है वजह

TaTa Motars: टाटा ने 1 मई 2023 से अपनी सभी पैसेंजर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कारों पर औसतन करीब 0.6 फीसदी का इजाफा किया गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने बीते माह ही ऐलान कर दिया था। रेगुलेटरी चेंज और इनपुट लागतों में हुई वृद्धि […]

फाइल फोटो
TaTa Motars: टाटा ने 1 मई 2023 से अपनी सभी पैसेंजर कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी कारों पर औसतन करीब 0.6 फीसदी का इजाफा किया गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने बीते माह ही ऐलान कर दिया था।

रेगुलेटरी चेंज और इनपुट लागतों में हुई वृद्धि

टाटा मोटर्स के मुताबिक कंपनी रेगुलेटरी चेंज और इनपुट लागतों में हुई वृद्धि के कारण यह प्राइस हाइक कर रही है। कंपनी इस प्राइस हाइक के जरिए बढ़ी हुई लागतों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को अवशोषित करने का प्रयास कर रही है।बता दें टाटा ने बीते अप्रैल में इलेक्ट्रिक कारों के कुल 6,516 यूनिट बेचे। जबकि अप्रैल 2022 में यह संख्या 2,333 रही थी। ऐसे में ईवी वाहनों की बिक्री में कुल करीब 179 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। [caption id="attachment_166862" align="alignnone" ] Tata Tigor EV[/caption]

रियल टाइट मॉनिटरिंग करने के लिए नए उपकरण लगाना अनिवार्य

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 को देश में BS6 फेज- 2 एमिशन नॉर्म्स के नए नियम लागू हुए हैं। इन नए नियमों के बाद वाहनों में रियल टाइट मॉनिटरिंग करने के लिए नए उपकरण लगाना अनिवार्य है। इन उपकरणों पर कंपनी का अधिक खर्च आ रहा है। जिसके बाद कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है।

इससे पहले फरवरी में बढ़ाई थी कीमतें 

इससे पहले कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में बीते फरवरी में औसतन करीब 1.2 फीसदी की वृद्धि की थी। बता दें टाटा मोटर्स ने बीते अप्रैल में टाटा ने कुल 69,599 यूनिट बेची। वहीं, अप्रैल 2022 में यह संख्या 72,468 यूनिट थी। पिछले साल के मुकाबले कंपनी की कुल कारों की बिक्री में चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---