TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Skoda Kodiaq: नया वर्जन बनकर तैयार, जानें, क्या मिलेंगे नए फीचर्स और कीमत

Skoda Kodiaq 2023: स्कोडा अपने का नया वर्जन लेकर आने की तैयारी में है। बुधवार को नोएडा में इसे स्पॉट किया गया। Czech Republic की कार निर्माता कंपनी Skoda के  Kodiaq का यह सेकेंड जनरेशन मॉडल होगा। यह 7-सीटर SUV कार है। 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बों चार्ज पेट्रोल इंजन कार में 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बों […]

file photo
Skoda Kodiaq 2023: स्कोडा अपने का नया वर्जन लेकर आने की तैयारी में है। बुधवार को नोएडा में इसे स्पॉट किया गया। Czech Republic की कार निर्माता कंपनी Skoda के  Kodiaq का यह सेकेंड जनरेशन मॉडल होगा। यह 7-सीटर SUV कार है।

2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बों चार्ज पेट्रोल इंजन

कार में 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बों चार्ज पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नई कार 4-व्हील ड्राइव होगी। इससे पहले इसमें डीजल इंजन आता है।

37 लाख रुपये एक्स शोरूम शुरूआती कीमत

कंपनी की इस धाकड़ SUV कार में के डिजाइन को पहले से मामूली से चेंज कर इसे अधिक अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास किया गया है। अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 37 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। हालांकि कंपनी फिलहाल इस कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

फीचर्स में किए यह बदलाव

यह कार बाजार में Volkswagen Tiguan और Citroen C5 Aircross को टक्कर देगी। इसमें LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, फ्रंट और रियर बंपर पर नया बंपर मिल सकता है। इसकी फ्रंट ग्रिल, बोनट में भी बदलाव किया जा सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---