TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सलमान खान का रॉयल गैराज: करोड़ों की सुपर लग्जरी और बुलेटप्रूफ कारों का कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने करोड़ों रुपये के कार कलेक्शन से भी सुर्खियों में रहते हैं. Range Rover से लेकर Porsche और बुलेटप्रूफ Maybach तक, सलमान की गैराज में खड़ी हर गाड़ी उनकी शाही लाइफस्टाइल और दमदार पर्सनैलिटी की कहानी कहती है. जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी उन कारों के बारे में, जिन्हें देखकर फैंस भी हैरान रह जाते हैं.

सलमान खान का कारों से प्यार. (Photo-News24 GFX)

Salman khan car collection: सलमान खान, जिन्हें पूरी दुनिया ‘भाईजान’ के नाम से जानती है, आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. करीब 2,900 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले सलमान सिर्फ सुपरहिट फिल्मों और ‘बिग बॉस’ की मेजबानी के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी रॉयल लाइफस्टाइल और शानदार कार कलेक्शन के लिए भी चर्चा में रहते हैं. सलमान खान को पावरफुल और लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है और उनकी गैराज में खड़ी हर कार उनकी पर्सनैलिटी की तरह दमदार और रुतबे वाली है. आइए, उनके कार कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि भाईजान किन गाड़ियों के दीवाने हैं.

सलमान खान का कार कलेक्शन

---विज्ञापन---

सलमान खान के पास मौजूद कारें सिर्फ महंगी नहीं, बल्कि पावर, सेफ्टी और कम्फर्ट का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं. उनकी गैराज में Range Rover, Toyota Land Cruiser, Audi, Mercedes-Benz, Porsche, BMW और Lexus जैसी दुनिया की टॉप लग्जरी कार ब्रांड्स शामिल हैं. हर गाड़ी उनके बड़े स्टारडम और लाइफस्टाइल को साफ दर्शाती है. उनका कुल कार कलेक्शन लगभगा 23 से 24 करोड़ के लगभग है.

---विज्ञापन---

Range Rover SC LWB 3.0

Range Rover SC LWB 3.0 सलमान खान की सबसे शानदार SUVs में से एक है. इसमें 3.0-लीटर सुपरचार्ज्ड V6 इंजन मिलता है, जो करीब 335 हॉर्सपावर की ताकत देता है. यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार करीब 7.5 सेकंड में पकड़ लेती है. लॉन्ग व्हीलबेस के कारण इसमें लेगरूम भरपूर है और अंदर से इसका इंटीरियर बेहद प्रीमियम है. शहर की सड़कों से लेकर ऑफ-रोडिंग तक, यह SUV हर जगह परफेक्ट साबित होती है.

Toyota Land Cruiser LC200

Toyota Land Cruiser LC200 को दुनिया की सबसे मजबूत और भरोसेमंद लग्जरी SUVs में गिना जाता है. इसमें 4.5-लीटर V8 टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 265 हॉर्सपावर पैदा करता है. खराब रास्तों और मुश्किल हालात में भी यह SUV शानदार परफॉर्मेंस देती है. सलमान खान जैसी पावरफुल पर्सनैलिटी के लिए यह गाड़ी एकदम फिट बैठती है.

Mercedes-Benz GL

सलमान खान के कलेक्शन में Mercedes-Benz GL भी शामिल है. यह फुल-साइज लग्जरी SUV अपने आरामदायक केबिन और स्मूद ड्राइव के लिए जानी जाती है. इसमें 3.0-लीटर V6 या 5.5-लीटर V8 इंजन का विकल्प मिलता है, जो 329 से 362 हॉर्सपावर तक की ताकत देता है. प्रीमियम इंटीरियर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स इसे खास बनाते हैं.

Audi RS7

Audi RS7 सलमान खान की सबसे तेज और स्पोर्टी कारों में से एक है. इसमें 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन मिलता है, जो 591 हॉर्सपावर की पावर देता है. यह कार सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका अग्रेसिव लुक और पावरफुल परफॉर्मेंस इसे रोड पर सबसे अलग बनाता है.

Photo-Social media

Bulletproof Nissan Patrol

सलमान खान की सबसे खास गाड़ियों में से एक है बुलेटप्रूफ Nissan Patrol. इसमें बुलेटप्रूफ शीशे, आर्मर्ड बॉडी और खास सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं. यह SUV 5.6-लीटर V8 इंजन के साथ आती है, जो 400 हॉर्सपावर की ताकत देता है. हाई-प्रोफाइल सेलेब्रिटी होने के नाते सलमान के लिए यह गाड़ी सुरक्षा और लग्जरी दोनों का भरोसा है.

Audi A8L

Audi A8L एक अल्ट्रा-लग्जरी सेडान है, जिसे सलमान खान अक्सर इवेंट्स और मीटिंग्स के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसमें 3.0-लीटर V6 टर्बो इंजन मिलता है, जो करीब 333 हॉर्सपावर देता है. इसका केबिन बेहद आरामदायक है और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए यह एक शानदार विकल्प है.

Range Rover Vogue

Range Rover Vogue सलमान खान की पसंदीदा SUVs में से एक मानी जाती है. इसमें 3.0-लीटर V6 और 5.0-लीटर V8 इंजन के विकल्प मिलते हैं, जो 254 से 375 हॉर्सपावर तक की ताकत देते हैं. शानदार इंटीरियर, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और दमदार रोड प्रेजेंस इसे खास बनाते हैं.

Mercedes-Benz AMG GLE Coupe

Mercedes-Benz AMG GLE 43 Coupe सलमान खान के कलेक्शन की एक स्पोर्टी SUV है. इसमें 3.0-लीटर V6 ट्विन-टर्बो इंजन दिया गया है, जो 362 हॉर्सपावर जनरेट करता है. इसका डिजाइन, पावर और लग्जरी इसे एक परफॉर्मेंस SUV बनाते हैं.

Porsche Cayenne Turbo

Porsche Cayenne Turbo को लग्जरी और स्पोर्ट्स DNA का बेहतरीन उदाहरण माना जाता है. इसमें 4.0-लीटर V8 ट्विन-टर्बो इंजन मिलता है, जो 541 bhp की पावर देता है और यह SUV सिर्फ 3.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा पहुंच जाती है. यह गाड़ी सलमान खान के स्पीड के शौक को बखूबी दिखाती है.

BMW X6

BMW X6 अपने बोल्ड डिजाइन और दमदार रोड प्रेजेंस के लिए जानी जाती है. इसकी कीमत करीब 1.04 करोड़ रुपये से शुरू होती है और यह कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है. स्टाइल और परफॉर्मेंस पसंद करने वालों के लिए यह SUV एक बेहतरीन विकल्प है.

Photo-Carcolletion.in

Lexus LX

Lexus LX भारत की सबसे प्रीमियम SUVs में से एक है. इसमें 3.3-लीटर V6 डीजल इंजन मिलता है, जो 304 bhp और 700 Nm टॉर्क पैदा करता है. शानदार इंटीरियर, एडवांस फीचर्स और मजबूत रोड प्रेजेंस इसे सलमान खान की लाइफस्टाइल के मुताबिक बनाते हैं.

Mercedes-Maybach GLS 600 Bulletproof

वहीं कुछ महीनों पहले सलमान खान ने अपनी कार कलेक्शन में बुलेटप्रूफ Mercedes-Maybach GLS 600 जोड़ी है. इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलता है. यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ लेती है. करीब 3.40 करोड़ रुपये की कीमत वाली इस Maybach में बुलेटप्रूफ आर्मर और बैलिस्टिक ग्लास दिया गया है, जो इसे लग्जरी के साथ-साथ बेहद सुरक्षित भी बनाता है.

सलमान खान की कार और उनकी कीमत

S.NoCar ModelPrice (Ex-showroom)
1Range Rover SC LWB 3.0Rs. 2.48 Cr
2Toyota Land Cruiser LC200Rs. 1.19 Cr
3Mercedes-Benz GLRs. 56.50 Lakh
4Audi RS7Rs. 2.23 Cr
5Bulletproof Nissan PatrolRs. 2.00 Cr
6Audi A8LRs. 1.63 Cr
7Land Rover Range Rover VogueRs. 2.40 Cr
8Mercedes-Benz AMG GLE CoupeRs. 1.88 Cr
9Porsche Cayenne TurboRs. 1.93 Cr
10BMW X6Rs. 1.04 Cr
11Lexus LXRs. 3.12 Cr
12Mercedes-Benz Maybach GLS 600Rs. 3.40 Cr

सलमान खान का कार कलेक्शन सिर्फ गाड़ियों की लिस्ट नहीं, बल्कि उनकी पर्सनैलिटी, पावर और शाही अंदाज की पूरी कहानी है. 

ये भी पढे़ं- Salman Khan को आज भी इस फिल्म को करने का पछतावा, भाई सोहेल ने ही किया था डायरेक्शन


Topics:

---विज्ञापन---