Best 350cc bike in India: भारत में 350cc इंजन वाली बाइक्स का सेगमेंट अब काफी बड़ा है और कई अच्छे ऑप्शन इसमें देखने को मिलते हैं। रॉयल एनफील्ड, होंडा, बजाज हार्ले और जावा जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में अपना योगदान दे रही हैं। लेकिन ग्राहकों को सबसे ज्यादा सिर्फ एक ही बाइक पसंद आ रही है और जिसकी बिक्री हर महीने काफी शानदार भी रहती है। जी हां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बारे में... बिक्री के मामले में एक बार फिर यह बाइक चमकी है। आइये जानते हैं आखिर क्यों बिकती है ये बाइक सबसे ज्यादा।
---विज्ञापन---
Classic 350 बनी ग्राहकों की पहली पसंद
Royal Enfield Classic 350 की जनवरी में 19163 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 28013 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार इस बाइक की 3573 यूनिट्स ज्यादा बिकी हैं। इसकी YoY ग्रोथ 9.17% बढ़ी है, जबकि इस बाइक का मार्केट शेयर 33.77% का है। दूसरे नंबर पर Royal Enfield Bullet 350 रही है, जनवरी में इसकी 19163 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 15,590 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। तीसरे नंबर पर hunter 350 रही है। जनवरी में इस बाइक की 15,914 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 13536 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।
---विज्ञापन---
Classic 350 क्यों बिकती है सबसे ज्यादा
भारत में रॉयल एनफील्ड की लगभग सभी बाइक्स की बिक्री शानदार होती है, लेकिन सबसे ज्यादा कंपनी की क्लासिक 350 पसंद की जाती है। इस बाइक का डिजाइन, इसमें लगा इंजन और इसकी बेहतरीन राइड क्वालिटी ग्राहकों सबसे ज्यादा पसंद आती है। डेली यूज के लिए आप इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही लंबी दूरी पर यह बाइक आपको थकान का मौका नहीं देगी।
इंजन और पावर
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में 349 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर में 32 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल सकती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे। इस बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.93 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: 31 मार्च को आएगी Tata Harrier EV, सिंगल चार्ज में 500km की मिलेगी रेंज