TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Fusion स्टाइल और 65 kmh की टॉप स्पीड, इस EV Scooter में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत 

EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ी है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी  Rowwet Mobility का दमदार स्कूटर है Rowwet Eleq. स्कूटर में 72V 30 Ah का बैटरी पैक मिलता है। जिसमें 2000 W की मोटर लगी हुई है। यह स्कूटर  65 kmh की टॉप स्पीड देता है। […]

Rowwet Eleq
EV Scooter: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ी है। इसी कड़ी में टू व्हीलर निर्माता कंपनी  Rowwet Mobility का दमदार स्कूटर है Rowwet Eleq. स्कूटर में 72V 30 Ah का बैटरी पैक मिलता है। जिसमें 2000 W की मोटर लगी हुई है। यह स्कूटर  65 kmh की टॉप स्पीड देता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

बड़े टर्न इंडिकेटर्स और टेल लैंप दिए

Rowwet Eleq के डिजाइन को कंपनी ने fusion और retro लुक देने की कोशिश की है। इसमें बड़े टर्न इंडिकेटर्स, और टेल लैंप दिए गए हैं। इस स्कूटर में खासतौर पर रिवर्स मोड़ दिया गया है। जिससे इसे चलाने में आसानी होती है। इसके फुल हेडलैंप कवर डीआरएल इसे अन्य स्कूटरों से थोड़ा अलग लुक देते हैं। और पढ़िए – Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: हीरो की 70 kmpl की माइलेज और होंडा में मिलते हैं 5 कलर ऑप्शन, जानें डिटेल कंपैरिजन

एक बार फुल चार्ज होने में यह 120 Km तक चलता

स्कूटर में USB चार्जिंग, अलॉय व्हील दिया गया है। यह  एक बार फुल चार्ज होने पर 120 Km तक चलता है। यह स्कूटर फुल चार्ज होने में करीब तीन घंटे का समय लेता है। इसमें फुल डिजिटल मीटर दिया जाता है। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर हैं और बाजार में यह शुरूआती कीमत 1,16,000 लाख रुपये एक्स शोरुम कीमत पर उपलब्ध है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---