Renault Upcoming Cars details in hindi: रेनो इंडियन बाजार में किफायती कीमत पर हाई क्लास कार देने के लिए जाना जाता है। अब कंपनी अपनी दो नई गाड़ियां लाने पर काम कर रहा है। यह कार है इलेक्ट्रिक Renault Alpine A290 और हाइब्रिड Renault Grand Koleos. दोनों गाड़ियों को यंगस्टर्स के हिसाब से ट्रेंडी लुक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की साल 2030 तक इंडिया समेत ग्लोबल मार्केट में कुल सात इलेक्ट्रिक और अन्य गाड़ियां लॉन्च करने की योजना है, इस लिहाज से Renault Alpine A290 इंडिया में उसकी पहली ईवी कार हो सकती है।
Renault Alpine A290 में 52 kWh का बैटरी पैक
ये नेक्स्ट जनरेटशन कार है, जिसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस कार से पर्दा उठाया है। अनुमान है कि 2025 के मध्य तक भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 52 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो करीब 400 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 35 लाख रुपये तक एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। रेनो अपनी इस कार में 10.1 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट देगा, जो इसके इंटीरियर के लुक्स को एन्हास करता है।
Renault Alpine A290 में मिलेंगे ये फीचर्स
ये पांच सीटर कार होगी, जो 215bhp की पावर जनरेट करेगी।
फ्रंट में चार्जिंग पॉइंट मिलेगा, कार फास्ट चार्जिंग को सर्पोट करेगी।
अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा।
हाई स्पीड कार होगी, जो महज 6 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ लेगी।
कार में 19 इंच के टायर साइज मिलेंगे, जो इसे हाई एंटी लुक देगा।
सीट बेल्ट रिमांइडर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है।
Renault Grand Koleos में 12.3 इंच की स्क्रीन मिलेगी
कंपनी ने हाल ही में अपनी इस धाकड़ एसयूवी कार से पर्दा उठाया है। इसमें 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो इसे खराब रास्तों पर एडिशन पावर जनरेट करने में मदद करेगा और ईंधन की खपत कम करेगा। बता दें हाइब्रिड इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी जोड़ी जाती है। यह हाई क्लास कार होगी, जिसमें रियर सीटपर 12.3 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। रेनो की इस कार में टर्बों इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह कार हाई पिकअप के लिए 245 hp की पावर जनरेट करेगी। कार की लंबाई 4780mm होगी, इस एसयूवी में जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा, जिससे इसे कम जगह से निकालना आसान होता है। बता दें कार के अगले बंपर से पिछले बंपर तक के बीच की दूरी को व्हीलबेस कहते हैं। फिलहाल कंपनी ने इस कार के इंडिया में लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि 2025 के मध्य तक इसे भारत में पेश किया जा सकता है और इसकी कीमत 35 लाख रुपये एक्स शोरूम तक रखी जा सकती है।