TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Ratan Tata की 250 किमी रेंज वाली Tata Nano जल्द करेगी मार्केट में एंट्री, कम बजट में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

Tata nano electric: रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो एक बार फिर शानदार वापसी के साथ मार्केट में एंट्री लेने जा रही है। इस बार बेहद कम बजट में टाटा नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ आ रही है। टाटा मोटर्स अपनी नई कार को इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ पेश कर सकती है। […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 5, 2023 06:26
Share :

Tata nano electric: रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो एक बार फिर शानदार वापसी के साथ मार्केट में एंट्री लेने जा रही है। इस बार बेहद कम बजट में टाटा नए लुक और शानदार फीचर्स के साथ आ रही है। टाटा मोटर्स अपनी नई कार को इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ पेश कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही सड़कों पर टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन दौड़ता दिखाई देगा। खास बात यह है कि एक बार चार्ज करने पर टाटा का ये वर्जन 250 किलोमीटर तक चलेगा। कार में शानदार बैटरी पैक लगाया गया है। बताया जा रहा है कि लिथियम आयन से बनी ये बैटरी शानदार बैकअप देगी।

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के ACP ने पर्सनल रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, तीन दिन पहले पत्नी की हुई थी मौत

खास बात यह होगी कि इसकी चार्जिंग भी फास्ट होगी। सिर्फ एक घंटे कार चार्ज हो जाएगी। नॉर्मल चार्जर से लगभग ऐसी बैटरी को चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे का समय लगता है। सेफ्टी के लिहाज से भी ये कार काफी सही है। सेफ्टी के सभी फीचर्स फुली अपडेट किए गए हैं। कार में चार एयरबैग लगाए गए हैं। इसके अलावा ऑटोमैटिक हेडलैंप, क्रैश सेंसर की सुविधा दी गई है। पार्किंग सेंसर और क्रूज कंट्रोल भी शामिल किए गए हैं। इस हिसाब से ये काफी सेफ है।

सिर्फ 7 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत

जैसा की पता होगा शुरुआत में साधारण मॉडल की कार एक लाख रुपये में लॉन्च की गई थी। नैनो इलेक्ट्रिक भी दूसरों के लिहाज से किफायती रहेगी। विशेषज्ञों का दावा है कि सिर्फ 7 लाख रुपये में ये कार खरीद सकेंगे। नए वर्जन में कुछ और भी सुधार किए गए हैं। कार को नए साल में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बारे में कंपनी की ओर से जल्द फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी। माना जा रहा है कि टाटा नैना का नया वर्जन बड़े कस्टमर बेस को टारगेट करेगा। इस वर्जन की शानदार सेल होने की उम्मीद है।

First published on: Oct 05, 2023 06:26 AM
संबंधित खबरें
Exit mobile version