TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

10 inch के बड़े Alloy Wheel, 120 km की ड्राइविंग रेंज, EPluto 7G स्कूटर के आगे सब फेल, जानें कीमत

EV Scooter: इंडियन मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में PURE EV का स्कूटर है EPluto 7G. इस स्कूटर में 10 inch के बड़े Alloy Wheel इसे धांसू लुक देते हैं। स्कूटर में गोल हेडलैंप, क्रोम-फिनिश्ड मिरर, आलीशान बॉडी पैनल और हर जगह स्वूपिंग लाइन मिलती हैं। एक […]

PURE EV EPluto 7G
EV Scooter: इंडियन मार्केट में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में PURE EV का स्कूटर है EPluto 7G. इस स्कूटर में 10 inch के बड़े Alloy Wheel इसे धांसू लुक देते हैं। स्कूटर में गोल हेडलैंप, क्रोम-फिनिश्ड मिरर, आलीशान बॉडी पैनल और हर जगह स्वूपिंग लाइन मिलती हैं।

एक बार फुल चार्ज होने में करीब 120 km तक चलता है

PURE EV EPluto 7G एक बार फुल चार्ज होने में करीब 120 km तक चलता है। यह स्कूटर 93,468 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह छह कलर ऑप्शन में मिलता है। स्कूटर में 1500 W की पावर क्षमता रखने वाले बैटरी इसे दमदार बनाती है। महज 76 kg वजन रखने वाला यह स्कूटर 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। और पढ़िए – Cute लुक और धाकड़ इंजन, ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’ है Yamaha का यह EV Scooter, जानें कीमत [caption id="attachment_200442" align="alignnone" ] PURE EV EPluto 7G[/caption]

EPluto 7G 60 kmph की टॉप स्पीड देता है

स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। जो सड़क पर सफर सुरक्षित बनाता है। EPluto 7G 60 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें 1.5 kW और 2.2 kW का बैटरी ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलैम्प, स्मार्ट लॉक, टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---