तीन पहिए की सुपरबाइक, Slingshot R देखकर लोग बोले-‘नजर नहीं हटती..’, जानें कीमत
Polaris Slingshot R
Super Bikes: बाइक कल्चर बदल रहा है। अब रेट्रो, क्रूजर और सुपरबाइक्स का चलन है। इसी कड़ी में टू व्हीलर के इंटरनेशनल ब्रांड Polaris की सुपरबाइक है Slingshot R. तीन पहिए की इस बाइक को सड़क पर देखकर लोगों की इससे नजर नहीं हटती है।
201 kmph की टॉप स्पीड देती है
Polaris Slingshot R सड़क पर 201 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस क्रूजर बाइक को चलाने के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। यह धांसू बाइक महज 4.9 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें एक बार में केवल दो लोग सफर कर सकते हैं।
और पढ़िए – Honda Shine 100 Vs Hero Splendor Plus: हीरो की 70 kmpl की माइलेज और होंडा में मिलते हैं 5 कलर ऑप्शन, जानें डिटेल कंपैरिजन
कार को टक्कर देने वाला 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन
इस फाड़ू बाइक में कार को टक्कर देने वाला 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर इंजन है। जो 203 bhp की पावर जेनरेट करता है। इसमें 37.1 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है। इसमें 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और सभी स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल यह कार ग्लोबल मार्केट में है। इंडिया में इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये पड़ेगी।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.