Pay by Car: न कैश, न कार्ड और नहीं चाहिए स्मार्टफोन भी, अब आपकी कार करेगी सब पेमेंट
Pay by Car What is Pay by Car how it works
Pay by Car: पेट्रोल पंप पर अब आने वाले समय में कैश, कार्ड या भुगतान के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही आपकी स्मार्ट कार पेट्रोल पंप और फास्टैग पर सभी भुगतान खुद ब खुद कर देगी। इसके लिए आपको कार से बाहर निकलने या किसी क्यू आर कोड स्कैन करने तक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम करेगा पेमेंट
हाल ही में एमजी मोटर्स और भारत पैट्रोलियम ने इस नई टेक्नोलॉजी का ट्रायल रन किया है। यह दावा किया गया है कि यह पायलट प्रोजेक्ट पूरी तरह सफल रहा है। दरअसल, इस नए फीचर का नाम है ‘पे बाई कार’ (Pay by Car) इस नए इनोवेशन में अब तक जो काम आपको स्मार्टफोन करता है अब वह आपकी कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम करेगा।
इस तरह काम करता है यह नया तरीका
इस नए इनोवेशन में आपकी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से पहले यूपीआई को इंटीग्रेट करना होगा। जिसके बाद पेट्रोल, डीजल और गैस समेत फास्टैग की पेमेंट सीधे आपकी कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से हो जाएगी। अब मान लिजिए आप कार में ईंधन डलवाने पंप पहुंचे। अब जितने का ईंधन डलवाना है उतनी संख्या इंफोटेनमेंट सिस्टम में फीड करें। सिस्टम में लगा स्पीकर यह बात ऑडियो से पंप कर्मचारी को बताएगा। बस फिर क्या ईंधन भरने के बाद आप अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम से पेमेंट के लिए हामी भर दीजिए। इसी तरह यह नया फीचर फास्टैग पर भी काम करेगा।
इस नई तकनीक से यह होगा फायदा
इस तरह बिना कांटैक्ट आप पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा पंप पर आपका समय बचेगा। पंप या फास्टैग पर वाहनों की कतारें नहीं लगेंगी। इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। हाल ही में इस फीचर का ट्रायल किया गया है। जल्द ही यह नई तकनीक गाड़ियों में आने लगेगी। अमेजन और टोनटैग यह नई तकनीक पेश की है। जिसे मास्टरकार्ड का भी सपोर्ट है।
मिलेगा यह फीचर भी
Pay by Car से इंफोटेनमेंट सिस्टम के स्क्रीन पर फास्टैग में बचा हुआ बैलेंस चेक कर सकते हैं। फास्टैग में पैसे रिचार्ज कर सकते हैं। बता दें हाल ही में एनपीसीआई ने यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए यूपीआई लाइट के अलावा कंवर्सेशनल यूपीआई शुरू की है। टोनटैक की नई पे बाई कार सुविधा कंवर्सेशनल यूपीआई पर ही बेस्ड है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.