OLA S1 Pro VS Ather 450X Gen 3: कुछ लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई ड्राइविंग रेंज देखते हैं तो किसी को अंडर सीट स्टोरेज ज्यादा चाहिए। आइए आपको आज दो धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro और Ather 450X Gen3 की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ऑटो-इंडिकेटर ऑफ, नेविगेशन, गाइड-मी-होम लाइट्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ओटीए (ओवर द एयर) अपडेट और रिमोट चार्ज मॉनिटरिंग जैंसे फीचर्स दिए गए हैं।
[caption id="attachment_239786" align="alignnone" ] फाइल फोटो्[/caption]
स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Kmph है
स्कूटर की टॉप स्पीड 90 Kmph की है। Ather 450X Gen 3 का वजन 111.6 kg है। स्कूटर में 3300 W की मोटर लगाई गईहै। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm का है। फास्ट चार्जर से यह स्कूटर पांच घंटे में चार्ज हो जाता है। इसमें 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं।
स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 170 Km तक चलता है। यह फास्ट चार्जर से 18 मिनट में करीब 75 Km तक चलने के लिए चार्ज हो जाता है। OLA S1 Pro में चार्जिंग पोर्ट, स्प्लिट-स्टाइल पिलियन ग्रैब्रिल, 36-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस, लॉक, अनलॉक बटन, रिमोट बूट लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर में 116 Kmph की टॉप स्पीड है। इसमें 125 kg का वजन है और फिलहाल केवल एक वेरिएंट आता है। इसमें 12 कलर ऑप्शन
मिलते हैं।
[caption id="attachment_240652" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है
सामान्य चार्जर से यह स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में 5500 W की मोटर दी गई है और इसकी सीट हाइट 792 mm है। यह शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसके आगे और पीछे डिस्क ब्रेक है। स्कूटर में कम्बांइड ब्रेकिंग सिस्टम है। OLA S1 Pro में 8.5 kW की पावर और 58 Nm का पीक टॉर्क है।
वाई-फाई और ब्लूटूथ का फीचर
स्कूटर में फ्रंट में ट्विन-पॉड हेडलाइट, एप्रन-माउंटेड स्लीक एलईडी इंडिकेटर्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट फेंडर, कर्वी साइड पैनल, स्लीक एलईडी टेललाइट जैसे फीचर्स हैं। इसमें कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, इंफोटेनमेंट, साइड-स्टैंड अलर्ट, एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑनबोर्ड नेविगेशन जैसे फीचर्स हैं।
और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें