TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

200km की रेंज के साथ OLA की पहली इलेक्ट्रिक बाइक इस दिन होगी लॉन्च, लीक हुई कीमत

OLA Roadster X एक एंट्री लेवल बाइक के तौर पर लाई जाएगी। इसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

OLA First Electric Bike: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने भरत में अपने S1 स्कूटरों की नई रेंज को पेश किया था।अब ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक से पर्दा उठाने जा रही है। जी हां कंपनी अपनी नई Electric Bikes “Roadster X” को इस महीने की 5 तारीख (5 फरवरी) को लॉन्च करेगी। हाल ही इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भी देखना गया है। इतना ही नहीं इस बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां भी सामने आई हैं।

 

बैटरी, रेंज और कीमत

Roadster X एक एंट्री लेवल बाइक के तौर पर लाई जाएगी। इसमें 2.5 kWh, 3.5 kWh और 4.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। सोर्स के मुताबिक Roadster X के टॉप वेरिएंट की रेंज 200 किलोमीटर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Ola Roadster X को 75,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है। कीमत के बारे में Ola ने पिछले साल 15 अगस्त को एक प्रोग्राम के तहत जानकारी दे दी थी। उस्सी के बाद इस बाइक के लॉन्च होने इंतजार किया जाना लगा है।

---विज्ञापन---

Ola Roadster X के फीचर्स

ओला की इस नई बाइक में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए बाइक में CBS और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें  ओला मैप टर्न बाय टर्न नेविगेशन, OTAअपडेट, डिजिटल की लॉक जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---

बाइक में Normal, Eco और Sports मोड मिलेंगे। बाइक में सिंगल सीट मिलेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस नई बाइक के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं। देखने होगा नई बाइक ग्राहकों को कितना पसंद आती है।

जो लोग डेली बाइक से ऑफिस जाते हैं उनके लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है। अब सवाल ये है कि Ola ला अब तक का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। खराब प्रोडक्ट और ग्राहकों को परेशान कर देने वाली सर्विस कहीं इस बाइक की असफलता का कारण ना बन जाएं।

यह भी पढ़ें: SUVs in India: भारत में क्यों बढ़ रहा है SUV का क्रेज, जानें बड़े कारण


Topics:

---विज्ञापन---