TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

इन दो जगह Nissan ने शुरू किए नए शोरूम, लोगों को होगा यह फायदा

Nissan Cars: कार निर्माता कंपनी निसान ने दो नए शोरूम और सर्विस वर्कशॉप को शुरू किया है। यह नए शोरूम हरियाणा के करनाल और तेलंगाना के खम्मम में खोले गए हैं। यहां ग्राहकों को सेल, सर्विस आदि की सुविधा मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में जयपुर, करनाल, इरोड, चेन्नई, होस्पेट, रिवाड़ी, भिवानी […]

Car file photo
Nissan Cars: कार निर्माता कंपनी निसान ने दो नए शोरूम और सर्विस वर्कशॉप को शुरू किया है। यह नए शोरूम हरियाणा के करनाल और तेलंगाना के खम्मम में खोले गए हैं। यहां ग्राहकों को सेल, सर्विस आदि की सुविधा मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में जयपुर, करनाल, इरोड, चेन्नई, होस्पेट, रिवाड़ी, भिवानी आदि में नए शोरूम खोले थे।

देशभर में कुल 267 शोरूम हो गए हैं

इन नए शोरूम से अब कंपनी के देशभर में कुल 267 शोरूम हो गए हैं। इनमें हरियाणा में कुल 14 शोरूम और तेलंगाना कुल 9 शोरूम हैं। लोगों को वन-स्टॉप सॉल्यूशन देने के मकसद से यह शोरूम खोले गए हैं। यहां ग्राहकों को एक इंटीग्रेटेड ऑफलाइन-ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा।

वितरण नेटवर्क में विस्तार

इन नए टचप्वाइंट्स के बारे में निसान मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (NMIPL) के प्रबंध निदेशक डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ''कस्टमर सर्विस निसान के बुनियादी मूल्यों का अभिन्न अंग है और इसी के मद्देनजर हम अपने वितरण नेटवर्क में विस्तार कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---