TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

जनवरी में नहीं आएगी Nissan Gravite! लॉन्च पोस्टपोन, जानें कब आएगी सस्ती 7-सीटर MPV और फीचर्स की डिटेल

जिस 7-सीटर MPV का इंतजार जनवरी में खत्म होने वाला था, उसका लॉन्च अब टल गया है. Nissan Gravite की एंट्री में देरी हुई है, लेकिन कीमत, डिजाइन और फीचर्स को लेकर बड़ी उम्मीदें अब भी कायम हैं. जानिए क्या है पूरी कहानी.

जनवरी में नहीं आएगी Nissan Gravite.

Nissan Gravite Launch Date: Nissan की अपकमिंग सस्ती 7-सीटर MPV Gravite को लेकर इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए फिलहाल निराशा की खबर है. कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्च डेट को टाल दिया है. जनवरी में एंट्री के लिए तैयार मानी जा रही Gravite अब तय समय पर लॉन्च नहीं होगी. आइए जानते हैं इस देरी की वजह से जुड़ी अब तक की पूरी जानकारी और इस MPV से क्या उम्मीद की जा सकती है.

Nissan Gravite लॉन्च पोस्टपोन

Nissan Gravite को पहले 21 जनवरी को भारतीय बाजार में पेश किया जाना था, लेकिन अब कंपनी ने इस लॉन्च इवेंट को आगे बढ़ा दिया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल लॉन्च को टाल दिया गया है. हालांकि 24 जनवरी को एक टीजर जारी किया है और उसमें लॉन्च का हिंट दिया है. Nissan के द्वारा जारी टीजर के कैप्शन में लिखा है 'The all-new Nissan Gravite. February 2026. Stay tuned'. इससे साफ है की Nissan Gravite फरवरी में लॉन्च होगी हालांकि अब ये किस तारीख को एंट्री मारेगी सामने नहीं आया है.

---विज्ञापन---

Nissan Gravite की संभावित कीमत

---विज्ञापन---

Nissan Gravite को बजट सेगमेंट में उतारने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है. अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से कीमत तय की जाएगी, जिससे यह आम परिवारों के लिए एक किफायती 7-सीटर विकल्प बन सके.

पहली झलक और डिजाइन की खास बातें

पिछले महीने नाम के ऐलान के साथ Nissan ने Gravite के टीजर भी जारी किए थे. यह MPV Renault Triber के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसका लुक अलग और ज्यादा प्रीमियम दिखेगा. फ्रंट में नई ग्रिल, Nissan का लोगो और क्रोम एलिमेंट्स नजर आते हैं. हेडलैंप्स को भी नया डिजाइन दिया गया है, जबकि बोनट पर उभरा हुआ डिजाइन इसे दमदार लुक देता है.

साइड और रियर डिजाइन

साइड प्रोफाइल में नए स्टाइल के अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स देखने को मिल सकते हैं. पीछे की तरफ बदले हुए टेललैंप्स और नया बंपर मिलेगा. टेलगेट पर बड़े अक्षरों में Gravite लिखा होगा, जो इसे एक अलग पहचान देगा.

इंजन और गियरबॉक्स की जानकारी

मैकेनिकल तौर पर Gravite, Renault Triber जैसी ही रहने की उम्मीद है. इसमें 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो करीब 72 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा. गियरबॉक्स के तौर पर इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों विकल्प मिलने की संभावना है. इसका फोकस परफॉर्मेंस से ज्यादा माइलेज और रोजमर्रा के इस्तेमाल पर होगा.

Nissan के लिए क्यों है Gravite अहम

Gravite, Nissan की भारत में वापसी की रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है. बजट MPV सेगमेंट में इसकी एंट्री से कंपनी ज्यादा ग्राहकों तक पहुंच बनाना चाहती है. इसके अलावा Nissan पहले ही दो और नए प्रोडक्ट्स की पुष्टि कर चुकी है. Gravite के बाद अगला बड़ा लॉन्च Nissan Tekton होगा, जिसे Renault Duster के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. यह SUV मिड-साइज सेगमेंट में Nissan की मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने में अहम भूमिका निभा सकती है.

ये भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx Star Edition लॉन्च, जानिए इस एडिशन में क्या नया, फीचर्स और इंटीरियर देख उड़ जाएंगे होश


Topics:

---विज्ञापन---