TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

नई Maruti Alto K10 S CNG लॉन्च, देगी 34km की माइलेज, पेट्रोल का खर्चा नहीं, कीमत भी कम

Maruti Alto K10 S CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार मारुति ऑल्टो का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए वर्जन को Alto K10 S CNG नाम दिया गया है। कंपनी ने नए वर्जन में केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। जल्द ही इस गाड़ी […]

Maruti Alto K10 S CNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार मारुति ऑल्टो का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। नए वर्जन को Alto K10 S CNG नाम दिया गया है। कंपनी ने नए वर्जन में केवल एक ही वेरिएंट लॉन्च किया है। जल्द ही इस गाड़ी के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी।

पहले से दमदार होगा नई Alto K10 S CNG का इंजन

मारूति सुजुकी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई कार में 998 सीसी 3-सिलेंडर डुएल जेट, ड़ुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। Alto K10 S कार के इंजन को सीएनजी मोड के साथ जोड़ा गया है ताकि इसे नेचुरल गैस से चलाया जा सके। यह इंजन 5500 RPM पर 64 bhp और 89 NM का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुएल गियरबॉक्स दिया गया है। यह भी पढ़ें: Tesla Car: एलन मस्क ने कहा, ‘भारत के लिए सस्ती टेस्ला कार बनाएंगे!’

नई ऑल्टो देगी जबरदस्त माइलेज

ऑल्टो का पेट्रोल वेरिएंट लगभग 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। नई ऑल्टो के10-एस सीएनजी कार दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है। कंपनी का दावा है कि नई सीएनजी कार 33.85 किलोमीटर प्रति किग्राम का माइलेज देगी जो देश में अभी तक का सबसे अधिक माइलेज होगा। कार की एक्सशोरुम कीमत दिल्ली में 5,94,500 रुपए होगी। यह भी पढ़ें: Horwin Senmenti 0: सिंगल चार्ज में चलेगा 300 km, टॉप स्पीड होगी 200kmph, जानिए बाकी फीचर्स भी

पिछले 16 वर्षों से बनी हुई है देश की बेस्ट सेलिंग कार

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नई ऑल्टो कार ग्राहकों की बदलती इच्छाओं को लेकर मारुति सुजुकी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह पिछले 16 वर्षों से लगातार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। उन्होंने कहा कि नई Alto K10 S CNG अपनी परफॉर्मेंस और जबरदस्त माइलेज के दम पर आने वाले समय में ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगी। अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.