2022 Maruti Alto K10: मारुति का सबसे सस्ता मॉडल लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Picture Credit: Google
2022 Maruti Alto K10: कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेट्ड नई Alto K10 को लॉन्च कर दिया है। नई Alto K10 कार बजट ग्राहकों के लिए तो है ही साथ ही इसके शानदार फीचर्स से भी ये बेहद खास है, आज की हमारी रिपोर्ट में हम आपको इस नई Alto K10 के सभी वेरिएंट्स की कीमत के साथ साथ सभी खासियतों के बारें में बताएंगे।
- Maruti के इस नए मॉडल को 4 ट्रिम्स में पेश किया गया है- STD, LXI, VXI, VXI।
- Maruti Alto K10 के Dimension की बात करे तो इसमें इसकी लंबाई 3530 mm, चौड़ाई 1490 mm व ऊंचाई में 1520 mm है। इसके व्हीलबेस की बात करें तो यह 2,380 mm है।
- Maruti की Alto K10 के इस नए मॉडल के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल फ्रन्ट एअर बैग्स, रिअर पार्किंग सेंसर, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं।
- Maruti की Alto K10 के कलर्स ऑप्शन्स की बात करें तो यह कार सिजलिंग रेड, अर्थ गोल्ड, स्पीडी ब्लू, सॉलिड व्हाइट, सिल्की व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे रंगों में बाजार में आई है।
- Maruti ऑल्टो K10 डुअल जेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है। इस कार के अंदर 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया हुआ है और यह 5,500 आरपीएम पर 66 बीएचपी पावर और 3,500 आरपीएम पर 89 एनएम टॉर्क देने सकता है, इसके इंजन को 5 स्पीड-मैनुअल और AGS (ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट) ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है।
2022 Maruti Alto K10: Price
मारुति कंपनी ने New Alto K10 के बेस मॉडल (STD वेरिएंट) की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) हैं और वहीं इसके टॉप वेरिएंट VXI+ की कीमत 5,83,500 लाख रुपये (एक्स शोरुम प्राइस) तक जाती है। Maruti Alto K10 के इस नए अवतार में कंपनी ने 998 सीसी का इंजन दिया है। New Alto K10 की माइलेज की बात करें तो यह 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.