New Kia Seltos: Kia ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर SUV New Seltos को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. करीब 6 साल बाद नए अवतार में आई Seltos अब पहले से ज्यादा बड़ी, ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजी से भरपूर हो गई है. नया किलर डिजाइन, हाई-टेक इंटीरियर, लेवल-2 ADAS सेफ्टी और दमदार इंजन ऑप्शंस इसे सीधे तौर पर सेगमेंट की दूसरी बड़ी गाड़ियों के सामने खड़ा करते हैं.
पहली नजर में दिल जीतने वाली डिजाइन
नई Kia Seltos को इस तरह डिजाइन किया गया है कि सड़क पर चलते ही लोगों की नजर ठहर जाए. इसका साइज पहले से बड़ा किया गया है, जिससे केबिन ज्यादा स्पेशियस हो गया है.अब इसकी लंबाई 4,460 मिमी और चौड़ाई 1,830 मिमी है, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे लंबी SUV बनाती है. बैठने वालों को ज्यादा लेगरूम और आराम मिलता है.
---विज्ञापन---
Kia Seltos का एक्सटीरियर
---विज्ञापन---
नई Kia Seltos में सामने की तरफ Digital Tiger Face ग्रिल, ब्लैक हाई-ग्लॉसी फिनिश और डार्क गनमेटल एक्सेंट इसे बेहद प्रीमियम बनाते हैं. वाई आईस क्यूब LED हेडलैम्प्स और स्टार मैप LED DRLs ना सिर्फ लुक को मजबूत बनाते हैं, बल्कि रात में बेहतर रोशनी भी देते हैं. साथ ही पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स इसे और ज्यादा फ्यूचरिस्टिक बनाते हैं.
स्पोर्टी एलिमेंट्स
नई Seltos में 18-इंच के क्रिस्टल कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो नियॉन ब्रेक कैलिपर्स के साथ आते हैं. इसके अलावा, इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, हिडन रियर वाइपर और ऑटोमैटिक फ्लश डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स इसे और एडवांस बनाते हैं.
कितने है कलर ऑप्शन
कंपनी नई Seltos को 10 मोनो-टोन कलर ऑप्शन में ला रही है. इनमें दो नए कलर ‘Morning Haze’ और ‘Magma Red’ शामिल किए गए हैं, जो पहली बार Kia इंडिया लाइनअप में देखने को मिलेंगे.
Kia Seltos का इंटीरियर
इस गाड़ी का केबिन प्रीमियम फील देता है. स्मोकी ब्लैक और व्हाइट टू-टोन इंटीरियर, व्हाइट एक्सेंट और लेदरेट सीट्स इसे एक क्लासी टच देते हैं. 30 इंच का बड़ा ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले डैशबोर्ड को हाई-टेक लुक देता है. साथ ही इसका स्टीयरिंग व्हील भी स्पोर्टी डिजाइन में आता है.
बैठने में भी आरामदायक
ड्राइवर सीट पावर एडजस्टमेंट के साथ आती है, जिसमें लंबर सपोर्ट और रीलैक्स फंक्शन दिया गया है. मेमोरी सीट ORVM सेटिंग से जुड़ी है, जिससे हर बार ड्राइविंग पोजीशन अपने आप सही हो जाती है. वहीं इसका वेलकम रिट्रैक्ट सीट फीचर एंट्री और एग्जिट को आसान बनाता है.
8-स्पीकर साउंड सिस्टम
इस गाड़ी में Bose का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम म्यूजिक लवर्स को खुश कर देगा. साथ ही इसमें दी गई 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग से केबिन का मूड बदला जा सकता है. इसमें वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और पीछे बैठने वालों के लिए रीक्लाइन एडजस्टमेंट, सनशेड कर्टन और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स भी दिए गए हैं.
Seltos के स्मार्ट फीचर्स
नई Seltos में स्मार्ट की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फीचर दिया गया है, जिससे बिना चाबी निकाले कार अनलॉक हो जाती है. वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay से कनेक्टिविटी आसान हो जाती है. Kia Connect 2.0 और ओवर-द-एयर अपडेट्स की मदद से कार समय के साथ और स्मार्ट होती जाएगी, बिना सर्विस सेंटर जाए.
लेवल-2 ADAS सेफ्टी
यह SUV Kia के नए ग्लोबल K3 प्लेटफॉर्म पर बनी है. हाई-टेंसाइल स्टील और मजबूत स्ट्रक्चर इसे ज्यादा सेफ बनाते हैं. इसमें 24 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं, जिनमें 6 एयरबैग, ABS, ESC, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट शामिल हैं. लेवल-2 ADAS के 21 सेफ्टी फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल इसे और भरोसेमंद बनाते हैं.
इंजन ऑप्शन
नई Kia Seltos 3 इंजन ऑप्शन में पेश की गई है- 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल. ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल से लेकर ऑटोमैटिक तक कई विकल्प मिलेंगे.
वैरिएंट्स और कस्टमाइजेशन
Seltos चार स्टैंडर्ड ट्रिम में आएगी- HTE, HTK, HTX और GTX. साथ ही ऑप्शनल वैरिएंट्स और खास X-Line पैक भी दिया जाएगा. इसके अलावा Convenience, Premium और ADAS पैकेज के जरिए ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक SUV को कस्टमाइज कर सकेंगे.
कब होगी कीमत, बुकिंग और डिलीवरी
किआ इंडिया ने फिलहाल नई सेल्टॉस की आधिकारिक कीमतों का खुलासा नहीं किया है. लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) अतुल सूद ने बताया कि नई किआ सेल्टॉस की बुकिंग 11 दिसंबर की रात से शुरू की जाएगी. ग्राहक इस SUV को 25,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकेंगे. कंपनी जनवरी 2026 की 2 तारीख को इसकी कीमतों की घोषणा करेगी, जबकि डिलीवरी उसी महीने के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- 2025 में भारत में लॉन्च हुई टॉप-10 सबसे पावरफुल और हाई-टेक SUVs, देखें लिस्ट