Triumph India: ट्रायम्फ इंडिया ने भारतीय बाजार में New Bonneville T100 को लॉन्च कर दिया है और इस मोटरसाइकिल को तीन कलर्स में पेश किया है। सबसे पहले हम इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, तो आइए बात करते है इस रेट्रो लुक वाली बाइक की...
Triumph India: Bonneville T100 Features
नए फ्यूजन व्हाइट के साथ जेट ब्लैक, कार्निवल रेड और मेरिडियन ब्लू दिए गए है। मोटरसाइकिल का काफी पहले की तरह ही मिलता है। मोटरसाइकिल में टेल लाइट को छोड़कर सभी लाइटे एलिमेंट गोलाकार हैं। फ्यूल टैंक में टियर-ड्रॉप शेप है साथ ही टैंक पैड के साथ ट्रायम्फ बैजिंग भी शामिल है। इस मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक को ड्यूल-टोन या सिंगल-टोन पेंट स्कीम में रखा गया है। इसके अन्य फीचर्स में पीशूटर एग्जॉस्ट, फ्लैट सीट और वायर-स्पोक व्हील्स दिए गए है। इंजन को ब्लैक-आउट करके एग्जॉस्ट को क्रोम फिनिश में रखा गया है।
औरपढ़िए –Exponent Energy Electric Auto: सिर्फ 15 मिनट में रिचार्ज होता है ये Altigreen neEV ऑटो, जानें कीमत और फीचर्सBonneville T100 में 900 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है और यह इंजन लिक्विड-कूल्ड और BS-6 की तरह है। साथ ही ये 7,400 आरपीएम पर 65 पीएस का अधिकतम पावर आउटपुट और 3,750 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। सबसे बड़ी बात यह है कि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310 एमएम डिस्क और रियर में 255 एमएम डिस्क ब्रेक दिए हैं साथ ही इसमें डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है और मोटरसाइकिल ट्यूबलर स्टील से बने ट्विन क्रैडल फ्रेम पर बनाई है। बाइक के आगे का पहिया 18-इंच का है और 100-90 सेक्शन टायर का उपयोग करता है, जबकि पिछला टायर 17-इंच का है इसमें ट्विन सर्कुलर डायल भी दिए गए हैं, जिनमें एक टैकोमीटर और एक स्पीडोमीटर है। इसमें एक एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें बाइक की जुड़ी सभी जानकारियों को देखा जा सकता है। सस्पेंशन ड्यूटी को फ्रंट में 41 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसमें प्री-लोड एडजस्टमेंट मिलता है।
औरपढ़िए –Hero Electric Scooter: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Hero के स्कूटर बने नंबर 1, जानें खासियतें और कीमतऔरपढ़िए –ऑटोसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें