New Bajaj Chetak: Bajaj अपनी आइकॉनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को नए अवतार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी आज 14 जनवरी को नई जनरेशन Bajaj Chetak लॉन्च करने जा रही है. लॉन्च से पहले सामने आई स्पाई तस्वीरों और आधिकारिक इनवाइट ने इस अपकमिंग स्कूटर को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. डिजाइन से लेकर टेक्नोलॉजी तक, इस बार चेतक में कई अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
नया Bajaj Chetak: क्या होगा खास
यह पहली बार होगा जब 2019 में लॉन्च होने के बाद Bajaj Chetak के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. लॉन्च इनवाइट से पता चलता है कि स्कूटर के रियर में बिल्कुल नया टेल-लाइट डिजाइन दिया जाएगा. मौजूदा मॉडल में जहां बीच में Chetak बैज के साथ स्प्लिट LED टेल-लाइट मिलती है, वहीं नए मॉडल में एक हॉरिजॉन्टल LED टेल-लाइट होगी. इसके दोनों सिरों पर इंडिकेटर्स होंगे और ऊपर की तरफ Chetak ब्रांडिंग दी जाएगी.
---विज्ञापन---
फ्रंट लुक में भी दिख सकते हैं बदलाव
---विज्ञापन---
स्पाई शॉट्स में सामने की तरफ LED हेडलाइट नजर आई है, जिसमें Chetak की लेटरिंग इंटीग्रेटेड दिखती है. मौजूदा मॉडल में फ्रंट एप्रन पर लगे इंडिकेटर्स को अब हैंडलबार सेक्शन में शिफ्ट किया गया है. साइड पैनल पूरी तरह से कवर थे, लेकिन उम्मीद है कि नए ग्राफिक्स, नए कलर ऑप्शन और हल्के डिजाइन बदलाव देखने को मिलेंगे.
हार्डवेयर और फीचर्स में क्या नया
नई जनरेशन चेतक में नंबर प्लेट होल्डर का डिजाइन भी बदला हुआ नजर आया है. इसके अलावा स्कूटर में नया रियर टायर हगर दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसमें नया शेप वाला डिस्प्ले और अपडेटेड स्विचगियर भी मिल सकता है, जिससे राइडिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होगा.
मोटर और बैटरी को लेकर बड़ा बदलाव
टेस्टिंग के दौरान देखे गए स्कूटर में एक अहम बदलाव यह है कि इसमें हब-माउंटेड मोटर दी गई है. मौजूदा चेतक में स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर मिलती है. हब मोटर सीधे व्हील में फिट होती है, जिससे पावर डिलीवरी ज्यादा स्मूद हो सकती है. फिलहाल बैटरी ऑप्शन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन मौजूदा मॉडल 3kWh और 3.5kWh बैटरी पैक के साथ आता है.
लो या मिड वेरिएंट की संभावना
जिस टेस्ट स्कूटर को देखा गया है, उसमें TFT स्क्रीन और की-लेस इग्निशन जैसे फीचर्स नजर नहीं आए. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह चेतक का लो या मिड-स्पेक वेरिएंट हो सकता है. फुल डिटेल्स और वेरिएंट लाइन-अप की पूरी जानकारी लॉन्च के साथ ही सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, नए फीचर्स और क्लासिक स्टाइल के साथ आई Goan Classic 350, इतनी है कीमत