TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

भारत में पहली बार हो रही MotoGP Race, जानें टिकट बुकिंग से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी

MotoGP Bharat 2023: भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस होने जा रही है। यह रेस 22 से 24 सितंबर, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी। MotoGP Bharat 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें बुद्ध सर्किंग का रेस ट्रैक लगभग 5 km लंबा है और इसमें 16 […]

फाइल फोटो
MotoGP Bharat 2023: भारत में पहली बार मोटोजीपी रेस होने जा रही है। यह रेस 22 से 24 सितंबर, 2023 तक ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगी। MotoGP Bharat 2023 के टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। बता दें बुद्ध सर्किंग का रेस ट्रैक लगभग 5 km लंबा है और इसमें 16 कोने हैं। इसमें लगभग 1 लाख लोगों के बैठने की क्षमता है।

ऐसे खरीदें टिकट

फेयरस्ट्रीट स्पोर्ट्स भारत में इस रेस के टिकटों की बिक्री कर रहा है। रेस के उद्घाटन सत्र के टिकट BookMyShow वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए टिकट की बिक्री बीते शुक्रवार से ही चालू हो गई थी। जबकि सामान्य टिकटों की बिक्री 24 जून दोपहर 12 बजे से शुरू हुई हैं। [caption id="attachment_261201" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

यह है टिकट की कीमत

जानकारी के अनुसार MotoGP Race 2023 के लिए कुल 11 तरह की टिकटें उपलब्ध हैं। सबसे कम दाम की टिकट 800 रुपये में मिलेगी। इसके बाद मुख्य ग्रैंडस्टैंड टिकटों की कीमत 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक है। इसके अलावा प्लेटिनम कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों की कीमत 40,000 रुपये रखी गई है।

कैसे करें टिकट बुक

जानकारी के अनुसार BookMyShow की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप पर लॉग इन करें। फिर MotoGP Bharat 2023 के टिकट बुक करने के लिए अपनी पसंदीदा सीट की प्राइस के अनुसार सीटों की संख्या चुनें। इसके बाद कुछ बेसिक डिटेल्स भरने के बाद भुगतान विंडो पर जाकर पेमेंट कर दें। आपका टिकट बुक हो जाएगा।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.