MG Hector Facelift Vs Tata Sierra: MG Hector facelift की नई एंट्री के बाद मिड-साइज SUV सेगमेंट में मुकाबला और दिलचस्प हो गया है. कीमतों में बड़ी कटौती के चलते अब MG Hector की शुरुआती कीमत Tata Sierra के करीब आ गई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि बेस वेरिएंट में कौन-सी SUV ज्यादा दमदार है- फीचर्स, इंजन ऑप्शन और सेफ्टी के मामले में MG Hector या Tata Sierra? आइए आसान भाषा में दोनों की सीधी तुलना करते हैं.
कीमत में कौन आगे
---विज्ञापन---
कीमत की बात करें तो Tata Sierra का बेस वेरिएंट MG Hector से करीब 50,000 रुपये सस्ता है. Hector Style की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है, जबकि Sierra Smart+ 11.49 लाख रुपये में मिलती है. हालांकि दोनों ही मॉडल्स की ये इंट्रोडक्टरी कीमतें हैं, जिन्हें आगे बदला जा सकता है.
---विज्ञापन---
इंजन और गियरबॉक्स का फर्क
MG Hector facelift के बेस वेरिएंट में सिर्फ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 143hp की पावर और 250Nm का टॉर्क देता है. वहीं Tata Sierra में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया गया है. Sierra का पेट्रोल इंजन कम पावरफुल जरूर है, लेकिन डीजल ऑप्शन इसकी बड़ी ताकत बनता है. दोनों SUV फ्रंट-व्हील ड्राइव हैं और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती हैं.
एक्सटीरियर में किसका लुक ज्यादा मॉडर्न
डिजाइन और बाहरी फीचर्स में Tata Sierra का बेस वेरिएंट ज्यादा मॉडर्न नजर आता है. इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल मिलते हैं, जबकि MG Hector Style में साधारण हैलोजन हेडलैंप और पुल-टाइप हैंडल दिए गए हैं. दोनों में LED DRLs मिलते हैं, लेकिन फॉग लैंप किसी में नहीं है. Sierra में LED टेललाइट्स मिलती हैं, जबकि Hector में बल्ब और LED का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है.
इंटीरियर और कम्फर्ट फीचर्स
केबिन के अंदर दोनों SUV बेसिक सेटअप के साथ आती हैं. न तो टचस्क्रीन मिलती है और न ही स्पीकर्स. Sierra में 4-इंच का बड़ा MID और पुश-बटन स्टार्ट की सुविधा है, जो Hector Style में नहीं मिलती. वहीं MG Hector पीछे की सीटों में रिक्लाइन फीचर देकर बढ़त बना लेती है, जो लंबी यात्रा में आराम बढ़ाता है. दोनों में रियर AC वेंट्स, फ्रंट आर्मरेस्ट और पावर ORVMs दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- मार्केट में तूफान लाने आ गई Tata Sierra, प्रीमियम फीचर्स वाली SUV में क्या-क्या मिलेगा और कितनी है कीमत?
सेफ्टी में बराबरी का मुकाबला
सेफ्टी के मामले में दोनों SUV लगभग बराबर हैं. MG Hector और Tata Sierra के बेस वेरिएंट में 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि Sierra में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है, जबकि Hector में मैनुअल हैंडब्रेक दिया गया है.
कौन-सी SUV किसके लिए बेहतर
MG Hector साइज में बड़ी SUV है और इसका केबिन ज्यादा स्पेशियस महसूस होता है. अगर आपको पीछे बैठने की जगह और आराम ज्यादा चाहिए, तो Hector Style एक अच्छा विकल्प बनता है. वहीं Tata Sierra डीजल इंजन और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी की उम्मीद के साथ उन खरीदारों को ज्यादा आकर्षित करती है, जो माइलेज को प्राथमिकता देते हैं. कुल मिलाकर, दोनों SUV अपने-अपने तरीके से मजबूत हैं और सही चुनाव आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है.
ये भी देखें...