23 हजार में ले जाएं MG की यह धाकड़ कार, 15 kmpl की माइलेज, जानें शानदार फीचर्स
फाइल फोटो
MG Astor: एमजी मोटर इंडिया अपनी कारों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और दमदार इंजन के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में कंपनी की एक घाकड़ कार है Astor. कार के बाजार में चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp मिलते हैं। कार की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
MG Astor में 1.3-लीटर का टर्बों चार्ज इंजन
MG Astor में 1.3-लीटर का टर्बों चार्ज इंजन मिलता है। यह इंजन 140 PS की पावर और 220 Nm की पीक टॉर्क देता है। कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हाई-बीम असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।
[caption id="attachment_270149" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]
कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं
कंपनी कार में पांच कलर ऑप्शन ऑफर करती है। कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन का भी विकल्प मिलता है। यह इंजन 110 PS की पावर और 144 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह कंपनी की मिड सेगमेंट एसयूवी कार है।
कार सड़क पर 15.43 kmpl की हाई माइलेज देती है
MG Astor में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग दिया गया है। जिसमें तीन मोड अर्बन, नॉर्मल और डायनामिक मिलते हैं। बाजार में यह कार Hyundai Creta और Toyota Hyryder से मुकाबला देती है। कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार सड़क पर 15.43 kmpl की हाई माइलेज देती है। MG Astor में 10.1-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबेग और ADAS है
कार को 1,25,000 लाख रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको पांच साल के लिए 9.8 फीसदी ब्याजदर के साथ 23,864 रुपये प्रतिमाह की किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट के हिसाब से प्रतिमाह किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी एमजी के डीलरशिप पर जाना होगा कार का टॉप मॉडल 19.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में छह तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबेग और ADAS है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.