फोर्थ जनरेशन Maruti Swift तैयार, इंजन से लेकर लुक्स तक सब जाएंगे बदल
Maruti Swift: सुजुकी ने अपना नया Z-Series इंजन तैयार कर लिया है। अनुमान है कि यह Maruti Swift में पेश किया जाएगा। यह नई कार साल 2024 में आएगी। फिलहाल सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की फोर्थ जनरेशन Swift तैयार है। यह पहले से अधिक पावर देगी।
कोड नेम Z12
कंपनी की इस नई कर में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 3 सिलेंडर इंजन होगा। कंपनी ने इसका कोड नेम Z12 रखा है। इस नए इंजन से कार की माइलेज बढ़ेगी। उम्मीद है कि नई Swift 35 से 40 kmpl के बीच माइलेज देगी। इसमें पहले से अधिक मस्कुलर लुक्स मिलेंगे। इसमें नई ग्रिल मिलेगी। कार में बड़ी हेडलाइट और अलॉय व्हील मिलेंगे।
49000 हजार का डिस्काउंट
यह नई कार 350 cc से 400 cc तक का पीक टॉर्क देगी। बता दें कंपनी Swift को ईवी में भी लाने पर काम कर रही है। फिलहाल बाजार में मौजूद Maruti Swift पर कंपनी 49000 हजार का डिस्काउंट दे रही है। यह डिस्काउंट 31 अक्टूबर 2023 तक है।
268 लीटर का बूट स्पेस
Maruti Swift में 268 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में चार वेरिएंट आते हैं। इसमें पेट्रोल और सीएनजी दोनों आप्शन मिलते हैं।
CNG पर 30.90 km/kg की माइलेज
फिलहाल बाजार में मौजूद कार में 90 PS की पावर मिलती है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में पेट्रोल पर 22.56 kmpl और CNG मैनुअल में 30.90 km/kg की माइलेज मिलती है।
क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर
बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Renault Triber से है। कार में एयरबैग, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसमें क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी का फीचर है। इसमें ड्राइवर सीट पर हाइट एडजस्ट करने का ऑप्शन मिलता है। कार में पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.