TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki XL6 CNG की हुई एंट्री, पेट्रोल वर्जन से इतने हजार रुपये महंगी!

Maruti Suzuki XL6 CNG Launch Price in India: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्सएल6 एस-सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी XL6 सीएनजी की कीमत इसके पेट्रोल एडिशन से करीब 95,000 रुपये ज्यादा है। Maruti Suzuki XL6 CNG Launch Price भारत में एक्सएल6 एस-सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम […]

Maruti Suzuki XL6 CNG Launch Price in India: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने सीएनजी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक्सएल6 एस-सीएनजी मॉडल लॉन्च किया है। मारुति सुजुकी XL6 सीएनजी की कीमत इसके पेट्रोल एडिशन से करीब 95,000 रुपये ज्यादा है।

Maruti Suzuki XL6 CNG Launch Price

भारत में एक्सएल6 एस-सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये है। इसका सिर्फ बेस जेटा ट्रिम उपलब्ध है। एक्सएल6 सीएनजी और बलेनो सीएनजी नेक्सा रेंज के पहले दो मॉडल हैं जिन्हें फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट (Cars with Company Fitted CNG in India) के साथ पेश किया गया है।

सीएनजी पावर यूनिट

अपडेटेड Ertiga CNG की तरह, XL6 CNG 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो CNG मोड में 88bhp और 121.5Nm और पेट्रोल मोड में 101bhp और 136Nm का उत्पादन करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इस सीएनजी संस्करण में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प नहीं है जो केवल पेट्रोल XL6 पर पेश किया जाता है। मारुति सुजुकी का दावा है कि XL6 CNG 26.32 किमी/किलोग्राम की ईंधन दक्षता प्रदान करती है।

Maruti Suzuki XL6 CNG Design

मारुति ने 2022 में XL6 को मिड-लाइफ फेसलिफ्ट दिया है और CNG स्टिकर के अलावा, XL6 S-CNG के बाहरी हिस्से में कोई बदलाव नहीं किया गया है। XL6 CNG का केबिन भी पेट्रोल इंजन वाले वर्जन जैसा ही है। हालांकि, लगेज कंपार्टमेंट में 60 लीटर का सीएनजी टैंक स्टोर होने की वजह से थोड़ा समझौता हुआ है। जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया है कि XL6 CNG केवल बेस Zeta ट्रिम में पेश किया गया है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे उपकरण मिलेंगे, लेकिन इसमें 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे अच्छे ट्रिम्स की पेशकश नहीं होगी। वर्तमान में XL6 CNG हाल ही में लॉन्च की गई Ertiga CNG को संभालती है। इसका मुकाबला आगामी Kia Carens MPV के CNG वर्जन से होगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.