TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki के इन गाड़ियों की बढ़ने वाली है कीमत; यहां चेक करें डिटेल

Maruti Price Hike: मारुति सुजुकी ने 1 फरवरी 2025 से अपने कुछ लोकप्रिय मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस वृद्धि का सबसे बड़ा असर सेलेरियो, इनविक्टो और ग्रैंड विटारा मॉडल्स पर पड़ेगा, जबकि कंपनी ने एक्सपोर्ट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है।

Maruti Price Hike: भारत की ऑटोमोटिव कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड जल्द ही अपने कई मॉडल की कीमतों में इजाफा करने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि 1 फरवरी 2025 से वह अपनी कई गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बताया है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशन एक्सपेंस के चलते उसने ये फैसला लिया है।

इन गाड़ियों पर सबसे ज्यादा असर

इस बदलाव के तहत सबसे ज्यादा असर सेलेरियो मॉडल की कीमतों पर देखने को मिलेगा, जिसकी कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं दूसरे नंबर पर इनविक्टो है, जिसकी कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ सकती है। इसके अलावा ग्रैंड विटारा की कीमतों में भी 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।

एक्सपोर्ट मार्केट में बेहतर प्रदर्शन

बता दें कि इससे पहले मारुति ने बढ़ती लागत का मुकाबला करने के लिए जनवरी 2025 के लिए कीमत में 4% तक की वृद्धि की घोषणा की थी। ये कीमतें मॉडल के अनुसार अलग-अलग होंगी। CNBC की एक रिपोर्ट में पता चला है कि मारुति सुजुकी चुनौतियों के बीच एक्सपोर्ट मार्केट में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अप्रैल से दिसंबर 2024 तक, कंपनी ने 245,642 पैसेंजर व्हीकल (पीवी) एक्सपोर्ट किए हैं, जिससे साल-दर-साल 21% की बढ़ोतरी देखी गई है। इसके चलते मारुति सुजुकी अब भारत के पीवी एक्सपोर्ट का 43% हिस्सा है। कंपनी की प्लानिंग है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के अंत तक लगभग 325,000 यूनिट के एक्सपोर्ट कर नया रिकॉर्ड बना सके। [caption id="attachment_965435" align="alignnone" ] Maruti Suzuki Celerio[/caption]

इन मॉडल की बढ़ी कीमत

मॉडल कितना बढ़ा प्राइस (रुपये)
सेलेरियो 32,500 रुपये
इनविक्टो 30,000 रुपये
ग्रैंड विटारा 25,000 रुपये
ब्रेजा 20,000 रुपये
ऑल्टो K10 19,500 रुपये
वैगन-आर 15,000 रुपये
अर्टिगा 15,000 रुपये
ईको 12,000 रुपये
डिजायर 10,550 रुपये
XL6 10,000 रुपये
बलेनो 9,000 रुपये
इग्निस 6,000 रुपये
फ्रोंक्स 5,500 रुपये
स्विफ्ट 5,000 रुपये
एस-प्रेसो 5,000 रुपये
सियाज 1,500 रुपये
जिम्नी 1,500 रुपये
यह भी पढ़ें - Bikes under 300cc : रफ्तार के साथ आराम भी, 300cc इंजन तक ये हैं दमदार बाइक्स


Topics:

---विज्ञापन---