कीमत और डिस्काउंट
Maruti S-Presso 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.12 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय इस कार पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर भी शामिल हैं।यह कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है CNG पर 33km की देती है माइलेज देती है।
इंजन और स्पेस
मारुति सुजुकी S-Presso में स्पेस अच्छा मिल जाता है, इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। वहीं परफॉरमेंस के लिए कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। Maruti S-Presso में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। सिटी ड्राइव के लिए यह अच्छी कार है हाईवे पर यह आपको थका देती है।
---विज्ञापन---
इसकी सीटिंग पोजीशन आपको एसयूवी वाला अहसास करवा देती हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स भी मिलते हैं।
---विज्ञापन---
S-Presso के टॉप फीचर्स
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- सिक्योरिटी सिस्टम
- स्पीकर 1 पेयर
- इंटीरियर स्टाइलिंग किट
- व्हील आर्च Cladding
- बॉडी साइड Cladding
- साइड स्किड प्लेट
- रियर स्किड प्लेट
- फ्रंट स्किड प्लेट
- फ्रंट ग्रिल गार्निश(क्रोम)
- बैक डोर गार्निश (फुल क्रोम)
- नंबर प्लेट फ्रेम