Maruti Suzuki Hustler:मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में कई ऐसी कारें हैं जिनकी डिमांड हर समय बनी ही रहती है। लेकिन 6-7 लाख रुपये के बजट में अभी भी कंपनी के पास कोई भी कॉम्पैक्ट एसयूवी नहीं है। इस प्राइस सेगमेंट में टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और निसान Magnite जैसी कारें पहले से ही मौजूद हैं। अब मारुति सुजुकी भी अब इस सेगमेंट में अपनी नई ‘Hustler’ मिनी एसयूवी को लेकर आ रही है। हाल ही में यह नया मॉडल टेस्टिंग के दौरान देखा स्पॉट किया है। इस नए मॉडल के बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं...
डिजाइन
नई Hustler का डिजाइन Boxy स्टाइल है। यह एक 5 डोर मॉडल होगा। इसका डिजाइन भारत में मौजूदा SUVs की तुलना में अलग है। टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है वो Dual टोन है। इसके साइड और रियर लुक की तस्वीरें ही लीक हुई हैं, फ्रंट से यह कैसी दिखती है इसकी जानकारी नहीं मिली है। नये मॉडल की लम्बाई 4 मीटर से कम होगी। उम्मीद है इसकी लम्बाई 3395mm, चौड़ाई 1475mm तक हो सकती है
क्या सच में भारत में आएगी ?
आमतौर पर जब भी कोई नया वाहन लॉन्च से पहले टेस्ट किया जाता है वो पूरी तरह से ढका होता है, लेकिन नई Hustler तो बिना ढके टेस्ट हो रही है। ऐसे में यह कह पाना कठिन होगा की ये जो मॉडल है क्या वाकई भारत के लिए तैयार किया जा रहा है ? उम्मीद है जल्द ही इस सवाल का जवाब हमें मिले ....
टाटा पंच से होगा आमना-सामना
अब अगर सच में, मारुति सुजुकी की ये नई मिनी एसयूवी भारत आती है तो इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है। सेफ्टी के लिए पंच में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयर बैग्स और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 366 L का बूट स्पेस दिया गया है।