Maruti Cars: इंडियन कार मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि Maruti की कारों ने लोगों के बीच जो विश्वास और सर्विस पैदा की है अन्य कार कंपनियां उसे मात नहीं दे पा रही हैं। इसी बात का एक जीता जागता सबूत यह है कि Maruti की नई ऑफ रोडिंग SUV Jimny जिसके लॉन्च डेट और डिलीवरी का कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है बावजूद इसके लोग इस कार को बुक करने के लिए टूट कर पड़ रहे हैं।
हालांकि डीलरशिप पर हाल ही में लॉन्च हुआ हेरिटेज एडिशन पहुंचा है लेकिन वह भी केवल लोगों के इसे दिखाने के लिए है। इसके अलावा कुछ दिन पहले पहाड़ों पर Nexa Blue रंग की Jimny का ट्रायल होता हुआ दिखाई दिया था। बताया जा रहा है कि कंपनी हर महीने 1000 कार तैयार कर रही है। अगर बुकिंग की यही स्पीड रही तो इस कार की वेटिंग पीरियड काफी लंबा होगा।
[caption id="attachment_174062" align="alignnone" ] maruti jimny heritage[/caption]
कार में और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। कार का Mahendra THAR से सीधा मुकाबला है। इसकी कीमत 10 से 12 लाख रुपये एक्स शोरुम रखी जा सकती है। इस कार में LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल आदि फीचर्स हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें