Maruti Grand Vitara: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बिग साइज SUV Car खरीदना एक सपना होता है। लोगों को कम कीमत में हाई माइलेज कार चाहिए। बाजार में ऐसी ही एक कार है जो इन सभी फीचर्स के साथ आती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Maruti Grand Vitara की। यह 5 सीटर SUV कार है, इसमें सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा यह शुरुआती कीमत 10.70 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है, तो आइए जानते हैं इसकी डिटेल।
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
यह मल्टी पर्पज कार है
आंकड़ों के मुताबिक बीते अक्टूबर में Maruti Grand Vitara के कुल 10834 यूनिट्स की सेल हुई। इस हिसाब से औसतन 350 लोगों ने रोज इसकी डिलीवरी ली। खास बात यह है कि यह माइल्ड हाइब्रिड कार है, इसमें इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो चलते हुए इसमें एडिशन पावर देती है। कार में 373 लीटर का बूट स्पेस है, जो इसे मल्टी पर्पज कार बनाता है। कार में आप पूरे परिवार का सामान लेकर कहीं भी घूमने जा सकते हो। यह एसयूवी कार Sigma, Delta, Zeta, Zeta+, Alpha और Alpha+ कुल पांच वेरिएंट में आती है। कार का टॉप मॉडल 19.95 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।
Delta और Zeta ट्रिम में CNG इंजन
इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलग-अलग वर्जन में 1462 cc से 1490 cc तक पावरफुल इंजन मिलते हैं। कंपनी कार के CNG वर्जन में 26.6km/kg तक की माइलेज मिलने का दावा करता है। कार के Delta और Zeta ट्रिम में ही केवल CNG इंजन मिलता है। Maruti Grand Vitara में 5 स्पीड और 6 स्पीड दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार में 10 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।
आठ कलर ऑप्शन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स
कार में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स जैसे छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है और ISOFIX चाइलड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स हैं, जो सफर के दौरान चोटिल होने का खतरा कम करते हैं और सड़क हादसों से बचाने में मददगार हैं। पेट्रोल पर यह कार 103 PS की पावर और 116 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस कार में छह मोनोटोन और तीन डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
(https://aardvarkisrael.com/)