TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

Maruti Alto EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट बदल देगी यह सुपर क्यूट कार, मिलेंगे लग्जरी फीचर्स और हाई रेंज

Maruti Alto EV: लगातार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी साल 2030 तक एक के बाद एक छह इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करेगा। 26 अक्टूबर से टोक्यो में होने वाले Japan Mobility Show 2023 में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी। एक बार फुल चार्ज होने […]

Maruti Alto EV
Maruti Alto EV: लगातार मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ रही है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी साल 2030 तक एक के बाद एक छह इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश करेगा। 26 अक्टूबर से टोक्यो में होने वाले Japan Mobility Show 2023 में कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करेगी।

एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज

मारुति सुजुकी किफायती दाम में हाई माइलेज कार देने के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी अपनी सस्ती कार Alto का भी EV वर्जन लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार के पावनट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज देगी। [caption id="attachment_373209" align="alignnone" ] Maruti Alto EV[/caption]

Suzuki eWX  और Maruti Suzuki eVX भी आएंगी

यह न्यू जेनरेशन कार होगी, जिसे खास इंटरसिटी कनेक्टिविटी के लिए बनाया जाएगा। बता दें मारुति सुजुकी की नजर अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मार्केट पर है। कंपनी ने अगले कुछ सालों में छह नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने की योजना बनाई है। Alto के अलावा इसमें Wagon R का इलेक्ट्रिक अवतार Suzuki eWX और कंपनी की नई कार Maruti Suzuki eVX शामिल है। [caption id="attachment_373208" align="alignnone" ] Maruti Alto EV[/caption]

eVX में दो बैटरी पैक

जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki eVX में दो बैटरी पैक 60 kWh और 48 kWh मिलेगा। कंपनी की यह लग्जरी फीचर्स वाली कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इस कार की लंबाई 4300 mm चौड़ाई 1800 mm और हाइट 1600 mm की है। कार में 2700 mm का बड़ा व्हीलबेस दिया जाएगा। अक्टूबर 2024 में यह कार लॉन्च होगी।

C-शेप लाइटिंग यूनिट्स

वहीं, Suzuki eWX की बात करें तो यह mini साइज कार है। इसकी लंबाई 3395 mm, चौड़ाई 1475 mm और हाइट 1620 mm की है। इसमें C-शेप लाइटिंग यूनिट्स, बॉडी कलर फ्रंट बंपर, बड़े टायर साइज और स्टाइलिश फ्रंट लुक मिलेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.