TrendingIran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Mahindra Thar Roxx: आज बुक करोगे तो 90 दिनों में मिलेगी डिलीवरी

Thar Roxx Waiting: महिंद्रा थार रॉक्स 4×4 की बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस SUV को ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू करेगी।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 2, 2024 14:43
Share :

Mahindra Thar Roxx Waiting: महिंद्रा ने हाल ही में नई 5 डोर Thar Roxx 5 को बड़े साइज, दमदार इंजन और एडवांस्ड सेफ्टी के साथ भारत में लॉन्च किया था। नई थार रॉक्स को फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। लॉन्च के बाद से ही इसकी डिमांड लगतार बढ़ रही है। कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी ऑनलाइन बुकिंग्स शुरू नहीं हुई हैं लेकिन डीलर्स ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। लगातार इस गाड़ी को भारी ऑफलाइन बुकिंग्स मिल रही हैं, जबकि कंपनी ने कार की बुकिंग्स शुरू भी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई थार रॉक्स पर 3 महीने की वेटिंग हो चुकी है। देश के 7 बड़े शहरों में नई थार रॉक्स की डिलीवरी के लिए आपको कितना इंतजार करना होगा? आइये जानते हैं…

दिल्ली, बेंगलुरु और यहां तक कि मुंबई में, थार रॉक्स पर दो महीने की वेटिंग पहुंच गई है। पुणे, चेन्नई, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में, इस SUV पर तीन महीने तक की वेटिंग चल रही है। उम्मीद है कि महिंद्रा थार रॉक्स के लिए ऑनलाइन बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।

किस शहर में कितनी वेटिंग ?

City Waiting Period
New Delhi 2 months
Bengaluru 2 months
Mumbai 1.5-2 months
Pune 2-3 months
Chennai 2-3 months
Jaipur 2-3 months
Ahmedabad 2-3 months

कीमत और वेरिएंट

• Thar Roxx MX5 डीजल 4×4 MT: 18.79 लाख रुपये

• Thar Roxx AX5L डीजल 4×4 AT: 20.99 लाख रुपय

• Thar Roxx AX7L डीजल 4×4 AT: 20.49 लाख रुपये

• Thar Roxx AX7L डीजल 4×4 MT: 20.99 लाख रुपये

इंजन और फीचर्स

Thar Roxx 4×4 में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा हैं जो 150 bhp और 330 Nm का टॉर्क देता है, जबकि इसका 4×4 ऑटोमैटिक वेरिएंट 172 bhp और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा थार रॉक्स में क्रॉलस्मार्ट फीचर दिया गया है, जो ड्राइवर को एक्सीलेटर पैडल पर पैर रखे बिना कम स्पीड बनाए रखने की परमिशन देता है। इसके अलावा इसमें नया इंटेलीटर्न फीचर दिया गया है, जो ऑफ-रोडिंग के दौरान काफी फायदेमंद रहने वाला है। इससे साफ है कि थार रॉक्स को ड्राइव करते समय न सिर्फ आपको मज़ा आएगा बल्कि सेफ्टी भी मिलेगी।

3 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

महिंद्रा थार रॉक्स 4×4 की बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस SUV को ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए बुक कर सकते हैं। कंपनी इस गाड़ी की डिलीवरी 12 अक्टूबर (दशहरा) से शुरू करेगी। बता दें कि थार रॉक्स में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है और इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है।

यह भी पढ़ें: Maruti Swift से लेकर WagonR की धड़ाम से गिरी बिक्री, घट गई कंपनी की सेल

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 02, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version