250 Kmph की टॉप स्पीड, 3 हजार सीसी का जानदार इंजन, इस बवाल कार की कीमत है 2.39 करोड़
Lexus LC 500H
Lexus LC 500h: लेक्सस ने अपनी धांसू कार Lexus LC 500h का नया वर्जन लॉन्च किया है। यह धाकड़ कार 5 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इस जबरदस्त कार की कीमत 2.39 करोड़ रुपये है। इस लग्जरी कार में सभी एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
4-सीटर लक्जरी कूपे कार
भारत में Lexus LC 500H के लिमिटेड वेरिएंट को तैयार किया गया है। इस कार में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिलेगा। कंपनी की यह 4-सीटर लक्जरी कूपे कार है। इस अपडेटेड वर्जन में नया इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल का एक नया लेआउट दिया गया है।
सेंटर कंसोल में एक स्विच लेआउट
कार में 12.3 इंच की वाइड टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले की पोजिशन कार के रियर में 86 mm तक है। इस टचस्क्रीन के जरिए राइडर ग्राहक नेचुरल तरीके से इसका यूज कर सकते हैं। इसके सेंटर कंसोल में एक स्विच लेआउट मिलता है, जिसमें स्विच को लोंगिट्यूड लेआउट में सेट किया गया है। इसका उद्देश्य व्हीकल की यूटिलिटी को बेहतर करना है। इसके फ्रंट की डिजाइन काफी बेहतरीन है।
और पढ़िए – ‘लो भाई इससे सस्ता और क्या’! कीमत 45,999 हजार, फुल चार्ज होने पर 120 Km तक चलेगा यह ई स्कूटर
कार में 10-स्पीड गियरबॉक्स
कार में 3D न्यू सुपर ग्लॉस ब्लैक मैटेलिक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस हाईब्रिड कार में केवल एक वेरिएंट मिलता है। Lexus LC 500h में 3.5 लीटर का Atkinson cycle V6 इंजन मिलता है। यह धाकड़ इंजन 295 की पावर देता है। कार 348 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 10-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें शॉर्प हेडलैंम्प, शार्प रेक्ड रूफलाइन शॉर्ट स्टबी बूट मिलते हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.