TrendingMaha Kumbh 2025Saif Ali KhanDelhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025auto expo 2025

---विज्ञापन---

Kylian Mbappe Car Collection: फ्रांस स्टार प्लेयर एम्बाप्पे के पास है करोड़ों की कारें, कलेक्शन देख आप भी कहेंगे- अरे वाह!

Kylian Mbappe Car Collection: दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में से एक फ्रांस के स्टार प्लेयर काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) है। फीफा वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही ये काफी सुर्खियों में है। हालांकि, इनके प्रसिद्ध होने की वजह फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फिनाले में जीतना नहीं है, बल्कि […]

Kylian Mbappe Car Collection: दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलरों में से एक फ्रांस के स्टार प्लेयर काइलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) है। फीफा वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद ही ये काफी सुर्खियों में है। हालांकि, इनके प्रसिद्ध होने की वजह फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फिनाले में जीतना नहीं है, बल्कि अपनी टीम को फाइनल तक ले जाना है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना और उनकी फांस टीम (Argentina vs France Final) के बीच फाइनल तक मुकाबला हुआ था। हारने के बाद भी प्लेयर काइलियन एम्बाप्पे चर्चाओं में हैं इसका कारण है फाइनल मुकाबले में एम्बाप्पे का हैट्रिक गोल दागना। बता दें कि एम्बाप्पे सिर्फ फुटबॉल खेलना पसंद नहीं करते हैं। इनके शौकों में एक शौक महंगी-मंहगी कारें रखना भी है। इनके गैराज में एक से बढ़कर एक कारें हैं। आइए आपको Kylian Mbappe Car Collection के बारे में बताते हैं। और पढ़िए -Auto News: कभी युवा दिलों की धड़कन रही यह बाइक होगी रीलॉन्च, जानें इसके बारे में सब कुछ

मर्सिडीज-बेंज वी क्लास (Mercedes-Benz V Class)

फ्रांस के स्टार प्लेयर काइलियन एम्बाप्पे के गैराज में कई कारें हैं, जिनमें से एक मर्सिडीज-बेंज वी क्लास भी है। ये एक प्रीमियम MPV है जिसकी कीमत 1 करोड़ 8 लाख रुपये के करीब है। इसकी टॉप स्पीड 195KM प्रति घंटा है। सिर्फ 11.1 सेकंड में ये कार 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

वोक्सवैगन मल्टी वैन (Volkswagen Multi Van)

काइलियन एम्बाप्पे के कार कलेक्शन में दूसरी MUV वोक्सवैगन मल्टी वैन है। इस 5 सीटर कार है। इसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। इसमें 3.2 लीटर वी6 डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है।

वोक्सवैगन टौअरेग (Volkswagen Touareg)

एमबाप्पे के गैराज में वोक्सवैगन टौअरेग भी है। ये एक 5 सीटर एसयूवी है, जिसमें इंजन के कई ऑप्शन्स हैं। इसकी कीमत 60 से 70 लाख रुपये के करीब है। और पढ़िए -Tata Tiago EV की यह खासियतें इसे बना रही स्पेशल, जानें इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार के दमदार फीचर्स 

फरारी पिस्ता (Ferrari 488 Pista)

फ्रांस के फुटबाल खिलाड़ी काइलियन एमबाप्पे के पास फरारी भी है। इनके गैराज में फरारी 488 पिस्ता है। इस कार में 3.9 लीटर वी8 इंजन है। इसकी कीमत 3.68 से 4.40 करोड़ रुपये है। इसकी टॉप स्पीड 311 किलो मीटर प्रति घंटा है। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.