KTM 890 SMT: स्पीड के दीवानों की बाइक KTM का नया वर्जन 890 SMT लॉन्च, जानें कीमत
KTM 890 SMT
KTM 890 SMT: अपने फ्यूचरिस्टिक लुक्स के लिए मशहूर KTM ने लंबे अरसे बाद अपना नया वर्जन 890 SMT लॉन्च कर दिया है। इसमें 890 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। जो 105 hp की पावर और 8,000 rpm देता है।बाइक का दमदार इंजन 100 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 320 mm और रियर में 260 mm की डिस्क ब्रेक
इसमें 6-speed ट्रांसमिशन मिलता है। सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 320 mm और रियर में 260 mm की डिस्क ब्रेक दी गई हैं। मोटरसाइकिल में हीटेड ग्रिप्स, मोटर स्लिप रेग्युलेशन, क्विक शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं KTM 890 SMT में चार और दो पिस्टन का विकल्प है। इसका कुल वर्जन 194 kg है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 227 mm का है। इसमें 15.8 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 5-inch TFT धांसू हैंडलबार दिए गए हैं।
[caption id="attachment_220747" align="alignnone" ] KTM 890 SMT[/caption]
आरामदायक roomy seat
roomy seat और 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील के साथ यह दिखने में अट्रैक्टिव लगती है। मोटरसाइकिल में स्ट्रीट फोकस्ड चेसिस, एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ ही डुअल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। केटीएम 890 एसएमटी फुल एलईडी लाइट्स, ब्लूटूथ कलर टीएफटी डिस्प्ले, रेन, स्ट्रीट और स्पोर्ट्स तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं।
जल्द भारत में लॉन्च होने का अनुमान
ट्रैक मोड्र कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और सुपरमोटो मोड के साथ ही लीन सेंसिटिव एबीएस दिया गया है। फिलहाल यह ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई है। उम्मीद है कि यह जल्द भारत में ही पेश होगी। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि भारत में इसकी कीमत 1 लाख एक्स शोरूम से अधिक होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.