KTM की कर दी छुट्टी, OLA लेकर आया अपनी नई बाइक Roadster, 220 km की रेंज
OLA Roadster
OLA Roadster expected launch in India: ओला स्कूटर लगातार पिछले कई माह से हाई सेल टू व्हीलर रहा है। अब कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में बड़ा खेल करने वाली है। दरअसल, कंपनी जल्द ही बैक टू बैक अपनी एक से बढ़कर एक ईवी बाइक लॉन्च करने वाली है।
सिंगल चार्ज पर 220 किलोमीटर तक चलेगी
अनुमान है कि कंपनी अक्टूबर 2024 में अपनी धाकड़ ईवी बाइक OLA Roadster को लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 220 किलोमीटर तक चलेगी। बाइक में डैशिंग फ्रंट लाइट के अलावा कम्फर्टेबल सीट मिलेगी।
[caption id="attachment_361651" align="alignnone" ] OLA Roadster[/caption]
बाजार में इनसे है मुकाबला
OLA Roadster बाजार में KTM 125 Duke,Yezdi Roadster, Hop Elect ric OXO और PURE EV Etryst-350 जैसी धाकड़ मोटरसाइकिलों को टक्कर देगी। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
Ola की पांच इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप
फिलहाल यह स्टाइलिश बाइक केवल एक ही वेरिएंट और एक ही कलर ऑप्शन में मिलेगी। अनुमान है कि यह बाइक अक्टूबर 2024 में लॉन्च होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार OLA Roadster का टॉप मॉडल 2 लाख रुपये एक्स शोरूम में आफर किया जाएगा। Ola के अनुसार उसकी पांच इलेक्ट्रिक बाइक लाइनअप हैं। यह सभी फ्यूचरिस्टिक बाइक हैं, जिन्हें न्यू जेनरेशन की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गाया है।
बाइक में 130 KM की टॉप स्पीड
OLA Roadster सड़क पर 130 KM की टॉप स्पीड देगी। इस डैशिंग बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई फाई मिलेगा। बाइक में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है।
[caption id="attachment_361649" align="alignnone" ] OLA Roadster[/caption]
OLA Roadster में सभी LED लाइट
OLA Roadster में LED लाइट के अलावा Auto-dimming मिरर दिया गया है। बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसके इन्वर्टेड फ्रंट फ्रोक सस्पेंशन हैं, जिससे खराब रास्तों पर राइडर को झटके कम महसूस होते हैं। इस बाइक में मिड माउंटेड मोटर मिलेगी, जो इसे हाई पावर जेनरेट करने में मदद करेगी। लॉन्च से चार माह पूर्व इसकी प्री बुकिंग शुरु कर दी जाएगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.