Kia Carens facelift spied testing details in hindi: 7 Seater गाड़ियां बड़ी फैमिली की पहली पसंद होती हैं। इनमें सात सवारियों के साथ आप ज्यादा सामान लेकर भी सफर कर सकते हैं।
इसी कड़ी में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia अपनी बिग साइज कार Carens का नया अपडेटेड वर्जन लाने पर काम कर रही है। हाल ही में इसका कैमोफ्लॉज सड़क पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
[caption id="attachment_648837" align="alignnone" ] Kia Carens[/caption]
जल्द आएगा Kia Carens का इलेक्ट्रिक वर्जन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kia अपनी Carens के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन पर काम कर रही है। यह दोनों गाड़ियां साल 2025 के मध्य में पेश कर दी जाएंगी, कार में डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। यह थ्री रो कार है, नए वर्जन की हेडलाइट और टेललाइट में बदलाव किया गया है।
नई ग्रिल और कीमत
नई Kia Carens में पहले के मुकाबले अट्रैक्टिव ग्रिल और रियर बंपर मिलेगा। इसमें सी शेप एलईडी टेललाइट दी गई हैं। इसके इंजन पावर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में छह और सात दोनों सीट ऑप्शन मिलेंगी। फिलहाल बाजार में मौजूद कार शुरुआती कीमत 13.11 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिल रही है। इसका टॉप मॉडल 24.36 लाख रुपये एक्स शोरुम में आता है।
Kia Carens के ईवी वर्जन में यह मिलेगा
45kWh का बैटरी पैक मिलेगा।
138 hp की पावर और हाई पिकअप के लिए 255Nm का टॉर्क।
कार में 400 किलोमीटर से अधिक रेंज मिलने का अनुमान है।