All New Kia Carens: किआ इंडिया भारत में अपनी 7 सीटर एमपीवी कैरेंस (Carens) को लॉन्च करने जा रही है। लगातार इस गाड़ी के लॉन्च से जुड़ी जानकारियां सामनें आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल इस फैमिली कार को बाजार में उतारा दिया जाएगा। इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga से होगा। वैसे देखा जाए तो Ertiga के सामने Carens हमेशा हल्की ही नजर आई है। डिजाइन से लेकर क्वालिटी और इंटीरियर के मामले में यह गाड़ी कभी इम्प्रेस ही नहीं कर पाई। जबकि Ertiga एक भरोसेमंद मॉडल है। इतना ही नहीं XL6 भी Kia Carens भारी पड़ती है।
3 इंजन ऑप्शन में आ रही है Kia Carens
नई Kia Carens को 3 पावरट्रेन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ उतारा जाएगा। इसके साथ 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे। कैरेंस के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। नई कैरेंस लॉन्च के बाद मारुति अर्टिगा और XL6 को टक्कर देगी, जबकि कैरेंस EV टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस और मारुति इनविक्टो का इलेक्ट्रिक विकल्प बनेगी।
सेफ्टी फीचर्स
फेसलिफ्टेड कैरेंस के डिजाइन में नयापन देखने को मिल सकता है साथ ही इसके इंटीरियर को भी एक दम रंग-रूप मिलने की उम्मीद है। इसमें 12.3-इंच के ड्यूल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर लेवल-2 ADAS जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
[caption id="attachment_955878" align="alignnone" ] Kia Carens[/caption]
Kia Carens EV भी साथ होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कैरेंस मॉडल के साथ इसके EV वर्जन को भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 20 लाख से कम हो सकती है। इलेक्ट्रिक वर्जन के डिजाइन में थोड़े बदलाव किये जा सकते हैं। अभी तक बाजार में Kia Carens एक फ्लॉप फैमिली कार साबित हुई है अब देखना होगा नए अवतार में ग्राहकों को ये गाड़ी कितना आकर्षित करेगी।
यह भी पढ़ें: पेट्रोल बाइक्स पर भारी पड़ती है ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 175km की रेंज और कीमत 89,999 से शुरू