Honda Flex Fuel Bike: भारत में Honda CB300F Flex Fuel आ चुकी है। लगातार इस बाइक के बारे में चर्चा हो रही है। अब इस बाइक से ग्राहकों को क्या-क्या फायदे होने वाले हैं? कितनी है इस बाइक की कीमत ? कब से शरू होगी इसकी बिक्री? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां हम देने वाले हैं। इसलिए अगर आप भी Flex Fuel से चलने वाली बाइक के बारे में दिलचस्पी रखते हैं तो यह स्टोरी आपके लिए कफी फायदेमंद साबित हो सकती है।
कितनी है कीमत
नई Honda CB 300F में सिर्फ एक ही वेरिएंट मिलेगा। इस बाइक को स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर क साथ साथ लाया गया है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 1.70 लाख रुपये है। कंपनी की मानें नई Honda CB 300F को इस महीने के आखिरी हफ्ते से Honda Big Wing डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बजाज की सबसे स्टाइलिश 125 पल्सर हुई पेश! लेकिन कीमत को लेकर सस्पेंस बरकरार
Honda CB30F बाइककेफीचर्स
नई हौंडा CB300F बाइक में सबसे खास बाते ये है कि। इसे Flex Fuel से चलाया जा सकता है। बाइक को 85 Flex फ्यूल के साथ आसानी से चलाया जा सकता है जिसकी वजह से यह देश की पहली ऐसी बाइक बन गई है जो 85% फीसदी Flex Fuel और 15% पेट्रोल के साथ चलाई जा सकती है।
इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस, 5 स्टेप्स एडजस्ट होने वाले रियर मोनशॉक सुस्पेंशन,एलईडी लाइट्स,फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इंजन और पावर
Honda CB300F Flex Fuel में 293.92cc का इंजन लगा है जो ऑयल कूल्ड फोर स्ट्रोक,सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 18.3 किलोवाट की पावर और 25.9 Nm का टॉर्क मिलता है। इस बाइक में 6 पेड बाइक को छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। जिसके साथ स्लिपर क्लच भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan ने जान बचाने के लिए Nissan Petrol को क्यों चुना? दिमाग हिला देंगे सेफ्टी फीचर्स