Hyundai Venue Compact Suv car: इन दिनों बाजार में 10 लाख तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है। इसी सेगमेंट में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की स्मार्ट कार है Venue.
Hyundai Venue की अप्रैल 2024 में कुल 9120 यूनिट्स की सेल हुई है। कंपनी अपनी इस 5 सीटर कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों इंजन ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है। कार के टॉप वेरिएंट में सनरूफ का भी ऑप्शन मिलता है।
8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
Venue का बेस मॉडल 9.67 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है, इसका टॉप मॉडल 16.81 लाख रुपये एक्स शोरूम में अवेलेबल है। कार में 8.0 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास बनाता है।
अलॉय व्हील और एडवांस फीचर्स
इस कार में सीएनजी इंजन नहीं आता है, कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 23.4 kmpl तक की हाई माइलेज आसानी से निकाल लेता है। Venue में 998 सीसी से 1493 cc तक हाई पावर इंजन मिलता है। यह हाई स्पीड कार है, जिसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील आते हैं।