Sporty लुक और Coupe स्टाइल Hyundai ने लॉन्च की अपनी नई क्रॉसओवर SUV ‘Mufasa’
hyundai mufasa
Hyundai Mufasa: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai अपनी कारों में नए-नए प्रयोगों के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में इस बार उसने अपनी नई SUV 'Mufasa' लॉन्च की है। यह Sporty लुक की Coupe स्टाइल कार है। जो खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
रफ लुक की यह कार बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस रखती है
Hyundai ने अपनी इस नई क्रॉसओवर कार को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ग्लोबल मार्केट में लॉन्च के बाद अब जल्द यह कार भारत में भी देखने को मिलेगी। बेहद रफ लुक की यह कार बेहतरीन ग्राउंड क्लीयरेंस रखती है। यह कंपनी की नई ऑफरोडिंग एसयूवी बनेगी।
कार 4.4 मीटर लंबी है, इसमें 2.0 L की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है
Hyundai Mufasa का नाम Disney की एनिमेटेड फिल्म 'द लॉयल किंग' के कैरेक्टर 'मुफासा' पर आधरित है। यह 5 सीटर कार 4.4 मीटर लंबी है। इसमें 2.0 L की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। जो 159Hp की पावर क्षमता रखता है। कार में 'X' शेप फ्रंट ग्रिल पैरामीट्रिक डिजाइन के साथ दिया गया है।
कॉन्सेप्ट SUV में18 इंच के बड़े व्हील हैं
इस कॉन्सेप्ट SUV में18 इंच के बड़े व्हील हैं। जिससे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। कार के फ्रंट और रियर बंपर में एल्युमिनियम एक्सेंट, नए साइड सिल्स और बोनट हैंडल हैं। फिलहाल कंपनी ने भारत में इसी लॉन्च डेट और कीमत की कोई जानकारी शेयर नहीं की है। अनुमान है यह भारत में शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलेगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.