Honda Elevate VS Hyundai Mufasa: इंडियन कार मार्केट में एसयूवी कारों की हाई डिमांड है। यही वजह है कि प्रत्येक कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें लेकर आ रही है। इसी सेगमेट में दो नई कार Honda Elevate और Hyundai Mufasaआने वाली हैं। आइए आपको इन कारों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
मुफासा में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन
मुफासा में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलेगा। यह धाकड़ इंजन 160 PS की हाई पावर देता है। कार की लंबाई 4475 mm, चौड़ाई 1850 mm और ऊंचाई 1686 mm होगी। इसका वजन 1910 kg होगा। कार के ग्रिल के आसपास बॉडी कलर बंपर है। इसमें LED लाइट्स, डायमंड कट एलॉय, बड़ी विंडो और बूट स्पेस मिनेगा। इसमें 12V का शॉकेट, USB चार्जर पोर्ट, टाइप C पोर्ट और वायरलेस चार्जर पैनल होगा।
[caption id="attachment_233102" align="alignnone" ] Hyundai Mufasa[/caption]
6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है।
कार का डाइमेंशन इसे बड़ा लुक देगा। LED लाइट्स के साथ USB चार्जर और वायरलेस चार्जर मिलेगा। वीडियो में फ्रंट में चैन की कड़ियों की तरह ग्रिल दिख रही है। मिलेंगी। कार में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलने का अनुमान है। सेफ्टी के लिए कार में एयरबैग, ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
और पढ़िए – 21 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक और 19.4 kmpl का माइलेज, इस बाइक को सड़क पर देखते रह जाते हैं लोग
6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन
Elevate पर से 6 जून को पर्दा उठ सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन मिलेगा। कंपनी ने कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह कार शुरूआती कीमत 10 लाख एक्स शोरूम में मिलेगी। कार में 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन और 1.5L Atkinson इंजन मिलेाग। कार में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेट्रिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।
1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा
यह इंजन 253 Nm की पीक टॉर्क और 126 bhp की दमदार पावर देता है। यह मिड-साइज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कार है। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) और डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। कार में हाई बीम लाइट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग ब्रेक, लेन वॉच सिस्टम और एक 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसमें छह एयरबेग, ESC, VSM, हिल लॉन्च असिस्टेंट मिलेगा। इसमें LED हैंडलैंप, और डीआरएल हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें