TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Hyundai i40 हैचबैक कार, Fronx से कैसे अलग? 45 लीटर का फ्यूल टैंक और 16 इंच के अलॉय व्हील

Fronx में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो चारों टायरों पर कंट्रोल करने में मदद करता है। यह फैमिली कार 308 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है, जिससे लॉन्ग ट्रिप पर ज्यादा सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 26, 2024 15:20
Share :
Hyundai i40

Hyundai i40 specifications details in hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई बाजार में एंट्री लेवल, हैचबैक, सेडान और एसयूवी लगभग हर सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियां ऑफर करती है। कंपनी की एक स्टाइलिश हैचबैक कार है Hyundai i40. यह 5 सीटर जबरदस्त कार है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।

 

 

Hyundai i40 का स्पेसिफिकेशन

यह डीजल इंजन कार है, जिसमें कंपनी 16.5 kmpl का हाई माइलेज निकलने का दावा करती है। कार में 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। बता दें फिलहाल यह कार इंडिया में उपलब्ध नहीं है। यह कार साउथ कोरिया और ग्लोबल मार्केट में मिलती है। कंपनी ने अभी तक इसके भारत में लॉन्च के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार पेट्रोल में इंडिया में पेश की जा सकती है।

 

 

Hyundai i40 में आते हैं अलॉय व्हील

Hyundai i40 शुरुआती कीमत 16 लाख रुपये में ऑफर की जा रही है। इसमें पावर स्टीयरिंग और 1484 kg का वजन मिलता है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। यह कार एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमांडर जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। कार में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इंडिया में बात करें तो इस समय Maruti Fronx इसके टक्कर की कार है, जो ग्लोबल मार्केट में भी अपनी अलग पहचान रखती है। आइए आपको Fronx के बारे में बताते हैं।

 

 

Maruti Fronx में 10 कलर ऑप्शन

यह पांच सीटर कार है, जिसमें न्यू जनरेशन के लिए 10 कलर ऑप्शन आते हैं। हाई स्पीड के लिए इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार 180 kmph
की टॉप स्पीड देती है। कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलता है। कार में ट्यूबलेस टायर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है। कार में 998 cc और 1197 cc दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं, कार का सीएनजी इंजन 28.51 km/kg की माइलेज देता है।

 

Maruti Fronx Car 
Specifications
Price
Rs. 9.01 Lakh onwards
Mileage
20.01 to 28.51 kmpl
Engine
1197 cc & 998 cc
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

कार में 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

Fronx में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो चारों टायरों पर कंट्रोल करने में मदद करता है। यह फैमिली कार 308 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है, जिससे लॉन्ग ट्रिप पर ज्यादा सामान लेकर आसानी से सफर कर सकते हैं। इसमें 190 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, यह कार और जमीन के बीच की दूरी होती है। कार में सीट बेल्ट रिमांइडर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

 

 

Fronx में आते हैं यह स्मार्ट फीचर्स

  • पांच वेरिएंट और 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
  • बेस मॉडल 8.71 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है।
  • कार में छह एयरबैग और हाई पिकअप के लिए 100 PS की पावर

 

Maruti Suzuki Fronx 
Monthly Sales
Month Sales No.
Dec 2023 9,692
Jan 2024 13,643
Feb 2024 14,168
Mar 2024 12,531
Apr 2024 14,286
May 2024 12,681

 

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 26, 2024 03:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version