Hyundai की इस नई कार का तैयार हुआ EV मॉडल, 350 Km होगी रेंज और कीमत बस इतनी सी!
Hyundai Exter EV will launched soon
Hyundai Exter EV: सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसी सेगमेंट में हुंडई ने बड़ा खेल किया है। हाल ही में लॉन्च हुई अपनी सस्ती सीएनजी कार Exter का कंपनी अब इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आने वाली है।
एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 300 से 350 Km तक चलेगी
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल है। नई Hyundai Exter EV की कुछ फोटो भी वायरल हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धाकड़ कार एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 300 से 350 Km तक चलेगी। अभी इस सेगमेंट में MG Comet EV 7.98 एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। अनुमान है कि हुंडई की यह नई कार 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कंपनी अगले कुछ सालों में एक से एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है।
कार की लंबाई 3,815 mm की है
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार के पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि कंपनी अपनी इस कार में करीब 30 kwh की क्षमता वाला बैटरी पैक मिलेगा। फिलहाल जो कार बाजार में मौजूद है उसकी लंबाई 3,815 mm की है।
कार का दो माह से अधिक वेटिंग पीरियड
बीते 10 जुलाई को इस कार को लॉन्च किया गया था। लॉन्च के एक माह के भीतर इस कार की 50000 से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हुई थी। इस कार का दो माह से अधिक वेटिंग पीरियड है। कार शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिल रही है।
[caption id="attachment_299999" align="alignnone" ] Hyundai Exter EV will launched soon[/caption]
कार में सनरूफ और डैशकैम दिया गया है
कार में सनरूफ और डैशकैम दिया गया है। Hyundai Exter में फिलहाल 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार साल 2024 में लॉन्च की जाएगी। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी लॉन्च डेट, प्राइस और डिलीवरी के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
कार के पेट्रोल वर्जन में 20 kmpl तक की माइलेज मिलती है
कार में पांच ट्रिम मिलते हैं। कार के पेट्रोल वर्जन में 20 kmpl तक की माइलेज मिलती है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग,रियर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स हैं। कार में 1.2-लीटर इंजन है, जो जो 114 Nm की टॉर्क पैदा करता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.