Tata Punch और Maruti Brezza की जगह ग्राहकों ने जमकर खरीदी ये SUV, कीमत भी आपके बजट में
Hyundai Creta Records Sale in July: हुंडई मोटर इंडिया की मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा ने एक बार फिर बिक्री के नए रिकॉर्ड कायम किये हैं। फेसलिफ्ट के बाद भी इस गाड़ी का क्रेज कम नहीं हुआ। Hyundai Creta की पिछले महीने (July 2024) में 17,350 यूनिट्स बिक्री। जबकि पिछले साल जुलाई महीने में कंपनी ने 14,062 यूनिट्स की बिक्री की। 16,121 यूनिट की बिक्री करके टाटा पंच दूसरे नंबर पर आ गई है। जबकि मारुति सुजुकी ब्रेजा की पिछले महीने 14,676 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसे यह तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है, तो वहीं 13,902 यूनिट्स बेच कर Nexon चौथे और 12,237 यूनिट्स बेच कर महिंद्रा स्कॉर्पियो पांचवे नंबर पर पानी जगह बनाने में साल रही है।
स्पोर्टी डिजाइन
हुंडई क्रेटा का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, और अब डिजाइन और भी बेहतर नजर आता है। क्रेटा के फ्रंट में स्पोर्टी रेडिएटर ग्रिल दी गई है साथ ही सेफ्टी के लिए फ्रंट में कैमरा भी दिया है। ऑन द टॉप कनेक्टेड DRL के साथ LED हेडलैंप भी मिल जाते हैं। गाड़ी का साइड और रियर प्रोफाइल अच्छा लगता है। यहां स्पोर्टी टेल गेट, ऊपर की तरफ शार्क फिन एंटीना,स्पोइलर, रूफ रेल और कनेक्टेड LED टेल लैंप मिल जाते हैं। नीचे दो एग्जॉस्ट मिलते हैं। क्रेटा का डिजाइन इसे एक परफेक्ट एसयूवी बनाता है।
डायमेंशन और व्हीलबेस
डायमेंशन |
साइज़ mm में |
लम्बाई |
4300 mm |
चौड़ाई |
1790 mm |
उंचाई |
1635 mm |
व्हीलबेस |
2610mm |
प्रीमियम इंटीरियर
बाहरी लुक में नई क्रेटा जितनी बेहतर नज़र आती है उतनी ही यह भीतर से दिखाई देखती है। केबिन रूमी है जो कई शानदार फीचर्स से भी लैस है। फिट और फिनिश लाजवाब है, यह प्रीमियम और सॉफ्ट मटिरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसके स्टेयरिंग व्हील पर लेफ्ट साइड में ऑडियो कंट्रोल्स दिए हैं जबकि राईट साइड में क्रूज़ कंट्रोल के साथ दूसरे कंट्रोल्स दिए हैं। इसमें 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। लंबी दूरी के लिए यह एकदम बढ़िया एसयूवी है।
तीन इंजन ऑप्शन
1.5L MPi पेट्रोल इंजन
- इंजन: 1497 cc
- पावर: 115 PS
- टॉर्क 144Nm
- गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल /iVT
1.5L U2 CRDi डीजल
- इंजन: 1493cc
- पावर: 116 PS
- टॉर्क 250Nm
- गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक
1.5L टर्बो GDi पेट्रोल
- इंजन: 1482 cc
- पावर: 160PS
- टॉर्क 253Nm
- गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT
इतनी है कीमत
क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए से लेकर 20.15 लाख रुपए तक जाती है जबकि क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप एक परफेक्ट एसयूवी की तलाश में हैं तो क्रेटा आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। सिटी ड्राइव में तो यह बेहतर है ही साथ ही हाईवे पर भी यह जमकर चलती है।
यह भी पढ़ें: शो-रूम पर खड़ी धूल खा रही Tata Safari और Harrier पर आया 1.65 लाख का डिस्काउंट, जल्दी करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.