Hyundai November Discounts: सर्दियों की शुरुआत के साथ ही ह्यूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. नवंबर 2025 में कंपनी अपनी कई कारों पर जबरदस्त छूट दे रही है, जो 7.05 लाख रुपये तक जाती है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट बेनिफिट्स शामिल हैं. आइए जानते हैं कि किन मॉडलों पर क्या ऑफर चल रहे हैं.
Grand i10 निओस पर 75,000 रुपये तक का फायदा
अगर आप एक बजट फ्रेंडली और फीचर-पैक्ड कार की तलाश में हैं, तो Grand i10 Nios इस समय बढ़िया डील दे रही है. कंपनी इसके कुछ वेरिएंट्स पर कुल 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें CNG मॉडल्स पर 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉरपोरेट ऑफर शामिल है. वहीं, बेस पेट्रोल वेरिएंट को केवल 5,000 रुपये की छूट मिल रही है.
---विज्ञापन---
Hyundai Aura पर 43,000 रुपये तक की छूट
ह्यूंडई की कॉम्पैक्ट सेडान Aura पर भी आकर्षक ऑफर चल रहा है. इसके CNG वेरिएंट्स (E और SX CNG को छोड़कर) पर कुल 43,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. वहीं, पेट्रोल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स (SX MT को छोड़कर) पर 33,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. अगर आप E CNG वेरिएंट लेना चाहते हैं, तो उस पर कुल 18,000 रुपये तक की छूट मिलेगी.
---विज्ञापन---
i20 और i20 N-Line पर 85,000 रुपये तक का ऑफर
प्रीमियम हैचबैक i20 के मैनुअल वेरिएंट्स (Magna Executive को छोड़कर) पर इस बार सबसे बड़ा फायदा मिल रहा है- 85,000 रुपये तक. वहीं, इसके IVT ऑटोमैटिक मॉडल्स पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. i20 N-Line पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है.
एक्सटर SUV पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट
ह्यूंडई की माइक्रो SUV Exter पर भी शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. Non-Pro Pack वेरिएंट्स पर कंपनी 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रही है, जबकि Pro Pack वेरिएंट्स पर कुल 60,000 रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है.
Verna , Venue और Alcazar पर आकर्षक ऑफर्स
ह्यूंडई की लोकप्रिय सेडान Verna पर नवंबर 2025 में 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 20,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये कॉरपोरेट ऑफर शामिल हैं. वहीं, पुराने जनरेशन की Venue SUV पर 60,000 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है. खासकर 1.2 Kappa MT S और S(O)+ वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. Alcazar Facelift पर भी इस महीने 50,000 रुपये तक की बचत का मौका है.
Ioniq 5 EV पर सबसे बड़ा 7.05 लाख रुपये तक का फायदा
अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही समय है. Hyundai Ioniq 5 EV पर कंपनी 7.05 लाख रुपये तक का जबरदस्त कैश डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ MY2024 वेरिएंट्स पर लागू है. वहीं, 2025 मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही Grand i10 Nios, Exter और i20 खरीदने पर 25,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी मिल सकता है.
कार खरीदने का सुनहरा मौका
अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो ह्यूंडई के नवंबर ऑफर्स को मिस करना घाटे का सौदा होगा. चाहे आप बजट कार ढूंढ रहे हों या इलेक्ट्रिक SUV, हर सेगमेंट में ह्यूंडई ने इस बार कुछ खास पेश किया है.
ये भी पढ़ें- नई Tata Sierra 2025 के लॉन्च से पहले जानिए 5 बड़ी बातें, डिजाइन से इंजन तक की डिटेल