बेंगलुरु: रिलायंस ने सोमवार को अपना पहला हाइड्रोजन ट्रक पेश किया है। कंपनी ने बेंगलुरु में ‘इंडिया एनर्जी वीक' में लोगों के सामने इस पर से पर्दा उठाया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया जा रहा है कि इसमें जीरो उत्सर्जन होता है और यह एक हेवी ड्यूटी ट्रक है।
मीडिया रिपोर्ट्स मे ऐसा दावा किया जा रहा है कि देश में यह ट्रक पहला H2ICE टेक्नोलॉजी वाला ट्रक है। जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार हाइड्रोजन के उपयोग पर काफी जोर दे रही है। स्टील प्लांट्स से लेकर उर्वरक इकाइयों तक में हाइड्रोजन का उपयोग होता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें