Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

हैंडब्रेक का करें संभलकर इस्तेमाल, वरना हो सकती है जेब ढीली, जानें ब्रेक लगाने का सही तरीका

How to use hand brake in car: कार में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। लेकिन कई बार गलत तरीके से इसका इस्तेताल हमारे जेब पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, लगातार कई दिन तक हैंड ब्रेक लगाए रखने से कार की ब्रेक पैड खराब हो जाते हैं। कार के ब्रेक पैड जाम […]

फाइल फोटो
How to use hand brake in car: कार में हैंड ब्रेक का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं। लेकिन कई बार गलत तरीके से इसका इस्तेताल हमारे जेब पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, लगातार कई दिन तक हैंड ब्रेक लगाए रखने से कार की ब्रेक पैड खराब हो जाते हैं।

कार के ब्रेक पैड जाम होने का खतरा

जानकारी के अनुसार दो से अधिक दिन के लिए हैंड ब्रेक लगाए रखने से कार के ब्रेक पैड जाम होने का खतरा बना रहता है। ब्रेक पैड जाम होने पर वह चिपक जाता है और दोबारा ठीक नहीं होता। इस सूरत में नए ब्रेक पैड ही डलवाने पड़ते हैं।

हैंडब्रेक कार की ब्रेकिंग सिस्टम का एक हिस्सा होता है

हैंडब्रेक कार की ब्रेकिंग सिस्टम का एक हिस्सा होता है। ये कार के रियर ब्रेक से जुड़ा होता है। जब भी कार चलाने वाला इसे लगाता है तो ये कार के टायर को लॉक कर देते हैं। जब हैंडब्रेक को खींचा जाता है तो यह कार के पिछले पहियों को जाम कर देता है।

डिस्क और ड्रम दोनों पर एक तरह से काम करता है

जानकारी के अनुसार अधिकांश कारों में यह सिस्टम वायर बेस्ड होता है। इसे लगाने पर वायर ब्रेक पैड्स की मदद से पाहियों को जाम कर देता है। यह सिस्टम डिस्क और ड्रम दोनों सिस्टम पर एक तरह से ही काम करता है। कुछ घंटों के लिए हैंड ब्रेक लगाकर छोड़ने पर इसका कोई नुकसान नहीं है।

ढलान पर खड़ी कार की पोजिशन बदलते रहें

अगर आपको किसी कारण से दो दिन से अधिक हैंड ब्रेक लगाकार हार छोड़नी पड़ रही है तो इसकी पोजिशन बदलते रहना चाहिए। खासकर ढलान पर खड़ी कारों में इस बात का अधिक ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि इसके रियर टायरों पर अधिक प्रेशर पड़ता है। कारों में ब्रेक पेड की कीमत अलग-अलग होती है। ब्रेक पैड 1500 रुपये से शुरू हो जाते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---